logo-image

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में पुलिस पार्टी पर आतंकियों का हमला, सर्च ऑपरेशन शुरू

जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया है। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है

Updated on: 19 Jul 2018, 12:53 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया है। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हालांकि इस हमले में अभी किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

इससे पहले 13 जुलाई को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिल पर भी हमला बोला था जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बल के दो जवानों की मौत हो गई थी। आतंकी फायरिंग कर फरार हो गए थे।

गौरतलब है कि रमजान खत्म होने के बाद सेना ने घाटी में ऑपरेशन ऑलाउट को फिर से तेज कर दिया है जिससे बौखलाए आतंकी आए दिन सुरक्षबलों पर हमला कर रहे हैं और उन्हें निशाना बना रहे हैं।

और पढ़ें: चुनावी मोड में BJP, दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बुलाई बैठक

हालांकि सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) घाटी में आतंकियों के हर मंसूबे को नाकाम करने में जुटी हुई है।

रमजान के दौरान भारत सरकार के एकतरफा सीजफायर करने के दौरान घाटी में बड़ी मात्रा में आतंकी जमा हो गए थे और वो लगातार हमले कर रहे थे।

और पढ़ेंः LS में भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल पर चर्चा, RS में RTI संशोधन बिल होगा पेश