logo-image

PHOTOS: बारिश से थमी चेन्नई की रफ्तार, स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, पुडुकोट्टई और नागपट्टनम के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण शुक्रवार को स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये।

Updated on: 03 Nov 2017, 12:02 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, पुडुकोट्टई और नागपट्टनम के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण शुक्रवार को स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये। वहीं आईटी कंपनियों को भी संस्थान बंद रहने की सलाह दी गई है।

कोदंगैयूर इलाके में बारिश के दौरान करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने स्थिति का जायजा लिया और कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

तमिलनाडु डिजास्टर मैनेजमेंट ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बारिश के बाद बनी स्थिति से निपटने के लिए कई निर्देश दिये हैं।

बारिश से थमी चेन्नई की रफ्तार, स्कूल-कॉलेज बंद (फोटो-PTI)
बारिश से थमी चेन्नई की रफ्तार, स्कूल-कॉलेज बंद (फोटो-PTI)

राजधानी चेन्नई में गुरुवार शाम से ही बारिश हो रही है, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रही। शहर के कुछ स्थान जलमग्न हो गए हैं और यातायात भी प्रभावित हुआ है। एहतियात के तौर पर शहर में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी, जो शुक्रवार को फिर से बहाल हुई।

बारिश से थमी चेन्नई की रफ्तार, स्कूल-कॉलेज बंद (फोटो-PTI)
बारिश से थमी चेन्नई की रफ्तार, स्कूल-कॉलेज बंद (फोटो-PTI)

सीवर लाइन जाम होने से दक्षिणी चेन्नई के कई घरों में गंदा पानी घुसने लगा। मयलापुर के निवासी आर.राघवन ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों से मुख्य सीवर लाइनें जाम पड़ी हुई हैं। बारिश शुरू होने से पहले इनकी सफाई को लेकर कई बार शिकायतें करने के बावजूद अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की।'

बारिश से थमी चेन्नई की रफ्तार, स्कूल-कॉलेज बंद (फोटो-PTI)
बारिश से थमी चेन्नई की रफ्तार, स्कूल-कॉलेज बंद (फोटो-PTI)

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) ने गुरुवार रात को बारिश के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और सुझाव जारी किए थे।

बारिश से थमी चेन्नई की रफ्तार, स्कूल-कॉलेज बंद (फोटो-PTI)
बारिश से थमी चेन्नई की रफ्तार, स्कूल-कॉलेज बंद (फोटो-PTI)

मौसम विभाग ने तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में अधिकांश स्थानों और आंतरिक तमिलनाडु के कई स्थानों पर अगले कुछ घंटों तक बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक श्रीलंका के पास ही साइकलोन बन रहा है। इससे तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश हो रही है।

बारिश से थमी चेन्नई की रफ्तार, स्कूल-कॉलेज बंद (फोटो-PTI)
बारिश से थमी चेन्नई की रफ्तार, स्कूल-कॉलेज बंद (फोटो-PTI)

आपको बता दें कि तमिलनाडु के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से रुकरुक कर बारिश हो रही है। जलभराव से निपटने के लिए कॉरपोरेशन ने प्रयाप्त इंतजाम का दावा किया है। कॉरपोरेशन के कमिश्नर डॉ डी कार्तिकेयन ने कहा, 'लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। बारिश के बंद होने पर यह सारा पानी उतर जाएगा।