logo-image

संदिग्ध ISI एजेंट को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला कर्नल को ब्लैकमेल करने का है आरोप

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के संदिग्ध एजेंट मोहम्मद परवेज को उत्तरी दिल्ली के चांदनी महल से गिरफ्तार किया है।

Updated on: 19 Sep 2017, 01:20 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के संदिग्ध एजेंट मोहम्मद परवेज को उत्तरी दिल्ली के चांदनी महल से गिरफ्तार किया है। संदिग्ध पर भारतीय सेना के महिला कर्नल को ब्लैकमेल करने का आरोप है।

गिरफ्तार संदिग्ध एजेंट पर आरोप है कि उसने रक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी लेने के लिए महिला कर्नल को ब्लैकमेल किया। उसने कर्नल की कथित अश्लील फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी।

मोहम्मद परवेज से स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है। उसने खुलासा किया कि वो कई बार पाकिस्तान जा चुका है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए जाना जाता है।

पिछले साल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कई ऐसे एजेंट को गिरफ्तार किया था, जो सेना की संवेदनशील सूचना लीक करने की कोशिश में जुटे थे। आईएसआई एजेंट के तार भारत में पाकिस्तान के उच्चायोग के अधिकारियों से भी जुड़े थे।

और पढ़ें: केंद्र ने SC में कहा, कुछ रोहिंग्या के ISI, पाकिस्तानी आतंकी गुटों से संबंध