logo-image

सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या से पूछा, अपनी संपत्तियों के बारे में सच बताएंगे या नहीं

माल्या के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए पूछा है कि क्या वे कोर्ट के सामने अपनी संपत्तियों के बारे में सच बताएंगे या नहीं।

Updated on: 09 Mar 2017, 02:13 PM

नई दिल्ली:

शराब करोबारी विजय माल्या के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए पूछा है कि क्या वे कोर्ट के सामने अपनी संपत्तियों के बारे में सच बताएंगे या नहीं। बैंक एसोसिएशन ने एक याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वो विजय माल्या को निर्देश दे कि डियाजियो द्वारा हासिल 40 मिलियन डॉलर को भारत लाएं। बैंक एसोसिएशन ने अपनी याचिका में यह भी कहा था कि अगर वह पैसे को वापस भारत नहीं लाते तो व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश हो।

बैंक एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि डिएगो डील से मिले 40 मिलियन डॉलर को बच्चों के अकाउंट में ट्रांसफर किया है और उसका एक ट्रस्ट बना रखा है।

इसे भी पढे़ंः राजनीतिक दलों पर बिफरे माल्या, बोले- फुटबॉल बन गया हूं

SBI और दूसरे बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की और कहा था कि माल्या ने कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर डिएगो डील से मिले 40 मिलियन डॉलर को बच्चों के अकाउंट में ट्रांसफर किया है। बैंकों ने डील से मिले 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर को सुप्रीम कोर्ट में जमा कराने की मांग की थी।

इसे भी पढे़ंः बैंकों की SC से अपील, माल्या को 4 करोड़ डॉलर के साथ भारत बुलाएं