logo-image

केंद्र सरकार ने जारी की राज्‍यों की स्‍टार्टअप रैंकिंग, जानें किस राज्‍य ने मारी बाजी

बिजनेस कैटागरी, इमर्जिंग कैटागरी, एस्पायरिंग कैटागरी, लीडर्स कैटागरी, टॉप कैटागरी और बेस्‍ट कैटागरी में राज्‍यों की रैंकिंग की गई है.

Updated on: 20 Dec 2018, 03:05 PM

नई दिल्ली:

केंद सरकार ने गुरुवार को राज्‍यों की स्‍टार्टअप रैंकिंग जारी कर दी है. रैंकिग में 6 कैटागरी बनाई गई है. राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग 2018 में गुजरात बेस्ट परफ़ॉर्मर स्टेट बना है. बिजनेस कैटागरी, इमर्जिंग कैटागरी, एस्पायरिंग कैटागरी, लीडर्स कैटागरी, टॉप कैटागरी और बेस्‍ट कैटागरी में राज्‍यों की रैंकिंग की गई है. डीआईपीपी सचिव रमेश अभिषेक ने रैंकिंग जारी की. इसमें 25 फीसद तक प्रदर्शन करने वाले बिगनर्स बताए गए हैं. 25 से 50 फीसद प्रदर्शन करने वाले राज्‍यों को इमर्जिंग कैटागरी में रखा गया है. 50 से 70 फीसद तक प्रदर्शन करने वाले राज्‍यों को एस्‍पायरिंग तो 70-85 फीसद तक प्रदर्शन करने वाले राज्‍यों को लीडर्स की श्रेणी में रखा गया है. 85 से 100 फीसद वाले राज्‍यों को टॉप कैटागरी में तो 100 फीसदी तक प्रदर्शन करने वाले राज्य बेस्‍ट कहे जाएंगे.

रैंकिंग जारी होने के दौरान उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक सिन्हा मौजूद रहे. बता दें कि स्टार्टअप इंडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी 2016 को लांच किया था. दुनिया में भारत दूसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम वाला देश बन गया है.

राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग 2018 जारी
बिगनर्स कैटागरी

  • चंडीगढ़
  • मणिपुर
  • मिज़ोरम
  • नागालैंड
  • पुड्डुचेरी
  • सिक्किम
  • त्रिपुरा

इमर्जिंग कैटागरी

  • असम
  • दिल्ली
  • गोवा
  • जम्मू कश्मीर
  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • तमिलनाडु
  • उत्तराखंड

एस्पायरिंग कैटागरी

  • हरियाणा
  • हिमाचल प्रदेश
  • झारखंड
  • उत्तर प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल

लीडर्स कैटागरी

  • आंध्र प्रदेश
  • बिहार
  • छत्तीसगढ़
  • मध्यप्रदेश
  • तेलंगाना

टॉप कैटागरी

  • कर्नाटक
  • केरल
  • ओडिशा
  • राजस्थान

बेस्ट कैटागरी

  • गुजरात