logo-image

'सोमवती अमावस्या' पर हजारों लोगों ने गंगा में लगाई पवित्र डुबकी

श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे गरीबों व निराश्रितों को भिक्षा दी और पूजा-अर्चना की।

Updated on: 19 Dec 2017, 05:23 AM

देहरादून:

बर्फीली हवाओं व सर्द मौसम के बीच 'सोमवती अमावस्या' के अवसर पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड में कई जगहों पर गंगा में पवित्र डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच हरिद्वार व ऋषिकेश में गंगा घाटों पर डुबकी लगाई।

श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे गरीबों व निराश्रितों को भिक्षा दी और पूजा-अर्चना की।

हरिद्वार के हर की पौड़ी में काफी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और नारायण शिला व कुश्वार्ट घाट में अपने करीबी दिवंगतों के लिए प्रार्थना की।

भविष्यद्रष्टाओं का मानना है कि यह 'विशेष शुभ संजोग' 12 वर्ष बाद आया है। इस तरह का विशेष अवसर वर्ष 2005 में आया था।

इस दिन दिवंगत हो चुके अपने करीबियों व रिश्तेदारों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाती है।

इसे भी पढ़ें: खरमास शुरु, अब 14 जनवरी 2018 तक नहीं होंगे शुभ काम