logo-image

हरियाणाः मोर्चरी में रखा शव कुत्तों ने नोच खाया

पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। जिसके बाद कुत्तों ने इस शव को नोच खाया।

Updated on: 18 Apr 2017, 09:00 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा के एक हॉस्पिटल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। जिसके बाद कुत्तों ने इस शव को नोच खाया।

जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस ने एक लावारिश शव बरामद किया था जिसे पोस्टमार्टम के अस्पताल लाया गया था। दरवाजा खुला होने के कारण कुत्ते मोर्चरी के अंदर घुस गए और शव को नोच डाला।

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए शव पुलिस को सौंप दिया गया था।

इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली, टिकट बंटवारे से थे नाराज

मामला सामने आने के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। अधिकारियों से इस बारे में पूछा जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः तेजिंदर पाल बग्गा का दावा, अरविंद केजरीवाल के आंतरिक सर्वे में बीजेपी 202 सीटें जीत रही है