logo-image

गंगा को जीवित मानव का दर्जा दिए जाने के हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

उत्तराखंड सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दर्ज की थी याचिका, कहा था सरकार नहीं उठा सकती इतना आर्थिक बोझ

Updated on: 07 Jul 2017, 05:07 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तरखंड हाईकोर्ट के गंगा और यमुना नदियों को 'लिविंग इन्टिटि' यानि ज़िंदा ईकाई का दर्जा दिए जाने के फैसले पर शुक्रवार को रोक लगा दिया|
उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल हाईकोर्ट के गंगा,यमुना और उनकी सहयोगी नदियों को जीवित मानव के अधिकार दिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी|

याचिका में कहा गया था कि नदियों में आने वाले बाढ़ के कारण, जान-माल के नुकसान की भरपाई का अगर प्रभावित लोग दावा करते है तो उसे कौन पूरा करेगा| राज्य के मुख्य सचिव या फिर राज्य सरकार ये आर्थिक बोझ नहीं उठा सकतें|

उत्तरखंड हाईकोर्ट का ये ऐतिहासिक फैसला 20 मार्च को आया था|गंगा और यमुना को जीवित अधिकार का दर्जा देते हुए हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि नमामि गंगे परियोजना पर जल्द काम हो|

हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को 8 सप्ताह में गंगा मैनेजमेंट बोर्ड बनाने और मुख्य सचिव, महानिदेशक और महाधिवक्ता को किसी भी वाद को स्वतंत्र रूप से में हाईकोर्ट लाने के लिए अधिकृत किया था|

और पढ़े: गंगा को प्रदूषित किया तो होगी 7 साल की जेल, 100 करोड़ जुर्माना

और पढ़े: योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'गंगा हमारी मां, इसका अपमान राष्ट्रद्रोह'