logo-image

समाजवादी पार्टी की नई कार्यकारिणी में मुलायम और शिवपाल को नहीं मिली जगह

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की है।

Updated on: 17 Oct 2017, 12:03 AM

New Delhi:

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की है। इस फहरिस्त में पार्टी के संस्थापक और वर्तमान संरक्षक मुलायम सिंह के अलावा शिवपाल यादव को जगह नहीं दी गई है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आगरा में राष्ट्रीय अधिवेशन के वक्त ये कयास लगाए जा रहे थे कि यादव परिवार में सुलह हो गई है। इस दौरान अखिलेश ने भी कहा था कि मुलायम सिंह और शिवपाल भले ही अधिवेशन में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन उन्होंने फोन पर अखिलेश को आशीर्वाद दिया है।

कार्यकारिणी घोषित होने के बाद सुलह के कयासों को करारा झटका लगा है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद अब यह फिर से माना जा रहा है कि पार्टी में घमासान की स्थिति फिर से बन सकती है।

और पढ़ें : जैन मुनि आचार्य शांतिसागर रेप के आरोप में गिरफ्तार

अखिलेश के खास लोगों को जगह

पार्टी की नई कार्यकारिणी में एसपी के महासचिव रामगोपाल यादव और उनके भरोसेमंदों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही अखिलेश के भी कई खास युवा चेहरों को इस कार्यकारिणी में जगह दी गई है।

और पढ़ें : बैंक डकैती के आरोप में 5 हिजबुल आतंकवादी नामित, 2 गिरफ्तार