logo-image

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों को खरीदती थी, हम किसानों से धान खरीद रहे हैं: रमन सिंह

रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में किसान 15 प्रतिशत के रेट पर कर्ज ले रहे थे लेकिन बीजेपी सरकार में यह उन्हें जीरो प्रतिशत रेट पर मिल रहा है।

Updated on: 09 Oct 2017, 04:26 AM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए उनकी सरकार राज्य में विधायकों को खरीदती थी जबकि मौजूदा सरकार किसानों से धान खरीद रही है।

रमन सिहं ने आरोप लगाया, 'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने तीन साल शासन किया लेकिन कभी किसानों की परवाह नहीं की। वे विधायक खरीद रहे थे और हम धान खरीद रहे हैं।'

रमन सिंह दरअसल अजीत जोगी की ओर इशारा कर रहे थे जो छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री थे। वह साल- 2000 से 2003 के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे।

जोगी ने दिसंबर-2001 में छत्तीसगढ़ में 12 बीजेपी विधायकों को तोड़ लिया था। हालांकि, पिछले साल कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद जोदी ने 'छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस' नाम से नई पार्टी बना ली है।

यह भी पढ़ें: सोनिया-राहुल पर मणिशंकर अय्यर का निशाना, कहा-मां-बेटे में से ही कोई बन सकता है पार्टी प्रेसिडेंट

रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में किसान 15 प्रतिशत के रेट पर कर्ज ले रहे थे लेकिन बीजेपी सरकार में यह उन्हें जीरो प्रतिशत रेट पर मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस के समय में केवल छह लाख मेट्रिक टन धान एक साल में सरकार द्वारा खरीदे जाते थे लेकिन आज यह आंकड़ा 70 लाख मेट्रिक टन है।

यह भी पढ़ें: तवांग हेलिकॉप्टर क्रैश: गत्तों में शहीदों का शव रखे जाने पर विवाद, सेना ने माना- यह ठीक नहीं