logo-image

हंगामे की भेंट चढ़ी राज्यसभा, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में मंगलवार को अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) व टीडीपी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

Updated on: 27 Mar 2018, 02:56 PM

नई दिल्ली:

संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में मंगलवार को अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) व टीडीपी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

विरोध कर रहे सदस्यों पर सभापति की सेवानिवृत्त सदस्यों को विदाई देने की अपील का भी कोई असर नहीं हुआ।

सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई सभापति एम.वैंकेया नायडू ने सेवानिवृत्त सदस्यों को बोलने की इजाजत दी। हालांकि, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) व अन्नाद्रमुक के सदस्य सभापति के आसन के पास पहुंच गए व प्रदर्शन करने लगे।

नायडू ने पहले सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी और सदन के नेताओं को अपने कक्ष में आने को कहा।

लेकिन जैसे ही कार्यवाही फिर शुरू हुई विरोध कर रहे सदस्य फिर से हंगामा करने लगे। सभापति द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी व सदन की परंपरा बनाए रखने के आग्रह का भी सांसदों पर कोई असर नहीं हुआ।

इसके बाद नायडू ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में बुधवार तक सुधार नहीं होता है तो वह 'कार्रवाई' करने पर विचार करेंगे।

और पढ़ेंः दिल्ली में ममता ने जमाया डेरा, तेज हुआ मुलाकातों का सिलसिला - क्या पड़ेगी फेडरल फ्रंट की नींव !