logo-image

मुख्यमंत्री के नाम पर राजनाथ सिंह बोले- ये सब फालतू बात है

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। जिन नामों की चर्चा की जा रही है उनमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन जब इस संबंध में राजनाथ सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये फालतू बात है।

Updated on: 15 Mar 2017, 07:36 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। जिन नामों की चर्चा की जा रही है उनमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन जब इस संबंध में राजनाथ सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये फालतू बात है।

बुधवार को संसद भवन के बाहर जब मीडिया ने राजनाथ सिंह से पूछा कि उनका नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे आगे चल रहा है तो उन्होंने कहा, 'यह सब अनावश्यक और फालतू की बातें हैं।'

राजनाथ सिंह साल 2000 और 2002 के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें राज्य के प्रशासनिक अनुभव भी है। यही कारण है कि राजनाथ सिंह का नाम बीजेपी में यूपी के नए सीएम के तौर पर चर्चा चर्चा में है।

और पढ़ें: EVM पर हरसिमरत कौर बादल ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोलीं- AAP संयोजक मानसिक संतुलन खो चुके हैं, विपश्यना करें

राज्य के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने 403 विधानसभा सीटों में से 325 पर जीत हासिल की है, जो पार्टी की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

और पढ़ें: EVM पर अरविंद केजरीवाल को नहीं मिला अन्ना हजारे का साथ, कहा- बैलेट पेपर पुरानी बात

गुरुवार को सभी 325 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। लेकिन आखिरी फैसला पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ का ही होगा। हालांकि राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में है।

और पढ़ें: मणिपुर में हिमंत बिस्वा शर्मा ने खिलाया बीजेपी का कमल, जानें नॉर्थ-ईस्ट में अमित शाह के रणनीतिकार का सफ