logo-image

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने साइबर सुरक्षा को और मजबूत करने के दिए आदेश

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आईआरसीटीसी और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) को कहा है कि साइबर सुरक्षा को और मजबूत किया जाए।

Updated on: 28 Dec 2017, 10:34 AM

नई दिल्ली:

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आईआरसीटीसी और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) को कहा है कि साइबर सुरक्षा को और मजबूत किया जाए। गोयल का यह निर्देश तब आया है जब हाल ही में एक सीबीआई अधिकारी ने तत्काल कोटा को हैक कर लिया था।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंटों ने सैकड़ों तत्काल टिकट बुक करने में धांधली की है।

रेलमंत्री ने एक बयान में कहा, 'गैरकानूनी तरीके से तत्काल रेल टिकट बुक करने के लिए अवैध ऑपरेशनों को चलाने के बारे में हमें जानकारी मिली थी। इस संबंध में हमने इसकी सीबीआई जांच कराई जिसमें आईआरसीटीसी के पूर्व कर्मचारी अजय गर्ग को गिरफ्तार किया गया।'

और पढ़ेंः जाधव के परिवार के साथ बदसलूकी पर सुषमा का संसद में बयान, ट्रिपल तलाक पर बीजेपी संसदीय दल में चर्चा

गोयल ने अब इस अभियान को जारी रखने और इसी तरह के मामलों की पहचान करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, 'ऐसे मामलों में वास्तविक यात्रियों को असुविधा पैदा होती है।'

आपको बता दें कि बुधवार रात को इस मामले में अवैध रेलवे टिकटिंग सॉफ्टवेयर बनाने के आरोप में सीबीआई ने खुद अपने ही सहायक प्रोग्रामर अजय गर्ग और अनिल कुमार गुप्ता नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

और पढ़ेंः रेलवे टिकट के अवैध धंधे में सीबीआई कर्मचारी गिरफ्तार, 89 लाख और गहने बरामद