logo-image

राहुल गांधी बोले, राफेल डील में पीएम मोदी ने की 30 हजार करोड़ की चोरी, JPC जांच क्यों नहीं

भोपाल के जम्बूरी मैदान में होने वाली आज की सभा को आभार सम्मेलन का नाम दिया गया है. दरअसल इस आभार सम्मेलन के जरिए कांग्रेस मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करना चाहती है.

Updated on: 08 Feb 2019, 11:11 AM

भोपाल:

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज भोपाल के जम्बूरी मैदान में एक किसान रैली को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राहुल गांधी का ये दूसरा दौरा होगा. इससे पहले राहुल गांधी मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान पहुंचे थे. भोपाल के जम्बूरी मैदान में होने वाली आज की सभा को आभार सम्मेलन का नाम दिया गया है. दरअसल इस आभार सम्मेलन के जरिए कांग्रेस मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करना चाहती है.

यह भी पढ़ें: नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने 26 को उतारा मौत के घाट, हमलावरों ने 7 लोगों को किया अगवा

लिहाजा पूरे मध्यप्रदेश से किसानों, महिलाओं और युवाओं को भोपाल बुलाया गया है. राहुल गांधी दोपहर दो बजे सभा स्थल पहुंचेंगे और सभा को सम्बोधित करेंगे.
मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य में किसानों के ऋण माफी कर रही है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने की अमेरिका रेसिप्रोकल ट्रेड अधिनियम पारित करने की अपील, अन्य देशों पर शुल्क लगाने की बढ़ेगी शक्ति

एक साल पहले राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे और इसके बाद कांग्रेस ने लगातार तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाई थी. तीनों ही राज्यों ने कांग्रेस ने किसानों के कर्जमाफी का ऐलान किया था जिसके चलते वो तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने में सफल हुए थे.

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

राफेल घोटाले में प्रधानमंत्री पर कानून के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए : राहुल गांधी 

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्रालय के समानांतर सौदा कर रहे थे: राहुल गांधी

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी का दावा: रक्षा मंत्रालय ने सौदे में PMO के दखल का विरोध किया था, राहुल ने अंग्रेजी अखबार का हवाला दिया. 

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने झूठ बोला: राहुल गांधी 

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

मनोहर पर्रिकर से मुलाकात पर बोले राहुल गांधी- राफेल डील पर चर्चा नहीं हुई

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

राफेल डील घोटाले में प्रधानमंत्री सीधे-सीधे शामिल : राहुल गांधी 

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

निजी कंपनी के लिए सौदेबाजी कर रहे थे प्रधानमंत्री : राहुल 

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

राफेल मामले की जेपीसी जांच होनी चाहिए, प्रधानमंत्री दोहरी मानसिकता के शिकार हैं : राहुल गांधी 

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला: राहुल 

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राफेल पर राहुल गांधी ने भी झूठ बोला : राहुल

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने अंग्रेजी के अखबार का हवाला देते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने HAL के बदले किसी दूसरी कंपनी को फायदा पहुंचाया, 30 हजार करोड़ रुपये की पीएम ने चोरी की. इसलिए मैं कहता हूं कि पीएम इसमें सीधे शामिल हैं. 

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 हजार करोड़ की चोरी की 

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

इस बीच राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के एक दिन पहले लोकसभा में दिए गए आरोपों का जवाब प्रेस कांफ्रेंस करके दिया. राहुल गांधी ने कहा, राफेल डील में पीएम सीधे शामिल हैं. इसलिए सरकार जेपीसी की जांच से इन्‍कार कर रही है.