logo-image

अब जब भी मैं BJP सांसद के पास जाता हूं वो दो कदम पीछे हट जाते हैं ताकि उनसे गले ना लग जाऊं : राहुल गांधी

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी के गले लगने पर जिस तरह से बीजेपी की प्रतिक्रिया आई उसपर राहुल गांधी का नया बयान सामने आया है।

Updated on: 25 Jul 2018, 10:29 PM

नई दिल्ली:

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी के गले लगने पर जिस तरह से बीजेपी की प्रतिक्रिया आई उसपर राहुल गांधी का नया बयान सामने आया है।

राहुल गांधी ने कहा, ' हम बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ हैं लेकिन हमें उनसे नफरत करने की जरूरत नहीं है।

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,' हम अपने दिमाग से किसी के साथ लड़ सकते हैं लेकिन नफरत विकल्प है। मैं जब भी बीजेपी सांसद के पास जाता हूं तो वो दो कदम पीछे हट जाते हैं ताकि मैं उन्हें गले ना लगा लूं।

राहुल ने आगे कहा, ' धर्म हमें सिखाता है कि आप नफरत में कैद नहीं हो सकते हैं।

और पढ़ें : बीजेपी, आरएसएस को हराने वाले हर उम्मीदवार का समर्थन करेगी कांग्रेस: राहुल गांधी

गौरतलब है कि 20 जुलाई को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाषण खत्म कर पीएम मोदी के पास जाकर उन्हें गले लगा लिया था। जिसे लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया था। बीजेपी ने इस हरकत के लिए राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की थी, वहीं कांग्रेस इसे मोहब्बत की राजनीति बताया।

और पढ़ें : राहुल गांधी को लोफर कहने वाला बीजेपी नेता 'बूटलेगर': कांग्रेस नेता