logo-image

Pulwama Terror Attack: मोदी सरकार ने पाकिस्‍तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना को दी छूट, जानें 5 बड़े घटनाक्रम

गृह मंत्री जम्‍मू कश्‍मीर गए हैं तो राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल खुफिया एजेंसियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

Updated on: 15 Feb 2019, 03:05 PM

नई दिल्ली:

Pulwama Terror Attack के बाद भारत सरकार पाकिस्‍तान के खिलाफ एकदम सख्‍त हो गई है. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में पाकिस्‍तान को दिया गया मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया गया है. जम्‍मू कश्‍मीर में सेना के जवानों को खुली छूट दे दी गई है. गृह मंत्री जम्‍मू कश्‍मीर गए हैं तो राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल खुफिया एजेंसियों के साथ बैठक कर रहे हैं. सरकार ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है.

यह भी पढ़ें- Pulwama Attack : शहीद 42 जवानों पर सोनिया गांधी बोलीं- नहीं भुलाया जा सकता बलिदान

जानें पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद क्‍या रहे राजनीतिक घटनाक्रम:

  1. आज सुबह 9:15 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई, जिसमें भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (Most Favoured Nation) का दर्जा वापस ले लिया.
  2. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्‍तान के उच्‍चायुक्‍त को समन किया है. पाकिस्‍तान के उच्‍चायुक्‍त से जैश ए मोहम्‍मद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.
  3. NIA अपनी फोरेंसिक टीम के साथ पुलवामा के लिए रवाना हो गई है.
  4. CCS की बैठक के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुलवामा चले गए हैं.
  5. NSA अजित डोभाल सुरक्षा बलों के उच्‍चाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.