logo-image

pulwama Attack : भारत ने पाकिस्तान से वापस ले लिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा : अरुण जेटली

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. आज सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई.

Updated on: 15 Feb 2019, 12:14 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. आज सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई. इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने CCS में हुई वार्ता के बारे में मीडिया को बताया. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के गुनहगारों को नहीं बख्शा जाएगा. उन्हें इसकी कीमत जुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद पर बेनकाब किया जाएगा, ताकि वह अपनी करतूतों से बाज आ सके. साथ ही भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है.

यह भी पढ़ें ः Pulwama terror attack live updates: सुरक्षा बलों को मिली पूरी आजादी, जवानों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे : पीएम मोदी

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में CRPF के 42 जवान शहीद हो गए थे. इसके पीछे पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है. यह देश का सबसे बड़ा आतंकी हमला है. इस हमले से पूरे देश की जनता में आक्रोश व्याप्त है. इस हमले के जिम्मेदार लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए शुक्रवार को CCS की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पुलवामा हमले पर गंभीर चर्चा की गई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सलाहाकार अजित डोभाल, एनएसए समेत कई अधिकारी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें ः Pulwama Attack : नवजोत सिंह सिद्दू ने ये क्या कह दिया पाकिस्तान के बचाव में?

बैठक के बाद मीडिया के सामने आए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि CCS के सभी फैसलों को नहीं बता सकते हैं. हालांकि, बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने पर बातचीत हुई है. साथ ही पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लिया गया. आगे उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान का सीधे-सीधे हाथ है. शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी. गुनहगारों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. साथ ही पाकिस्‍तान को आतंकवाद पर बेनकाब करेंगे. पाकिस्‍तान को अलग थलग करने की कोशिश करेंगे. आगे वित्त मंत्री ने कहा कि सीसीएस की बैठक में शहीदों के लिए मौन रखा गया. शहीदों का शव लाने के लिए विमान रवाना हो गया है. साथ ही थोड़ी देर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुलवामा के लिए रवाना जाएंगे.

यह भी पढ़ें ः PM नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की, कहा- व्यर्थ नहीं जाएगी शहादत, पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, व्यर्थ नहीं जाएगी जवानों की शहादत
इसके बाद आतंकी हमले की पीएम नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की. पीएम ने कहा कि शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है और जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला घिनौना कृत्य है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'