logo-image

सियाचिन का दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति, जवानों से मिले

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर इलाके के दौरे पर जाएंगे।

Updated on: 10 May 2018, 02:23 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर इलाके के दौरे पर पहुंचेंगे। राष्ट्रपति कोविंद का यह पहला सियाचिन ग्लेशियर दौरा है। वह सेना के जवानों से बातचीत किया।

राष्ट्रपति सेना के उन जवानों का हौसला बढ़ाएंगे, जो मौसम की मार सहते हुए लद्दाख के इस इलाके में भारत की रक्षा के लिए डटे रहते हैं। लेह दौरे के दौरान राष्ट्रपति पाकिस्तान से सटे नियंत्रण रेखा की कुमार पोस्ट पर भी पहुंचे।

इससे पहले उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर मैसेज जारी किया था, 'मैं सियाचिन बेस कैंप और कुमार पोस्ट के कल होने वाले दौरे और अपने बहादुर जवानों से मिलने के लिए उत्साहित हूँ। मेरे श्रेष्ठ पूर्ववर्ती राष्ट्रपति डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम ने सन 2004 में बेस कैंप का दौरा किया था।'

वहां पहुंचकर मौके पर तैनात अधिकारियों व जवानों से बातचीत करेंगे। साल 2004 में सियाचिन कैंप में जाने वाले राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बाद कोविंद देश के दूसरे राष्ट्रपति हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें