logo-image

हिमाचल में एम्स की नींव रखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में तीन अक्टूबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे।

Updated on: 24 Sep 2017, 02:40 PM

New Delhi:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में तीन अक्टूबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा के हवाले से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, एम्स बिलासपुर स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की उपलब्धियों की सूची में एक और मील का पत्थर है। 

मंत्री ने कहा कि एम्स बिलासपुर न केवल हिमाचल प्रदेश की विशाल आबादी बल्कि अन्य उत्तरी राज्यों के लोगों के लिए भी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें: मन की बात में PM मोदी की अपील, इस दीवाली खादी खरीद कर गरीब का घर रोशन करें