logo-image

मालदीव संसद People’s Majlis में बोले पीएम मोदी, भारत आपके साथ था, है और हमेशा रहेगा

पीएम नरेंद्र मोदी मालदीव में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद साले से बैठक की, साले को क्रिकेट बैट भेंट किया

Updated on: 08 Jun 2019, 09:45 PM

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहले विदेश दौरे में शनिवार को मालदीव जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव की राजधानी माले में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और दूसरे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वे वहां की संसद को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी मालदीव में Coastal Surveillance Radar system का भी उदघाटन करेंगे, जो भारत के सहयोग से विकसित किया गया है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद मालदीव के लिए रवाना होंगे. वापसी में श्रीलंका जाने का भी उनका कार्यक्रम है.

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

इस प्रयास में पूरा-पूरा सहयोग करने के लिए, और मालदीव के साथ अपनी अनमोल मैत्री को और गहन करने के लिए भारत दृढ़ प्रतिज्ञ है - पीएम मोदी

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

इतिहास को, और हमारे नागरिकों को हमसे अपेक्षा है कि हम ये अवसर जाने नहीं देंगे, और इनका पूरा लाभ उठायेंगे - पीएम मोदी 

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

भारत ने अपनी उपलब्धियों को हमेशा विश्व के साथ साझा किया है. भारत की विकास साझेदारी लोगों को सशक्त करने के लिए है. उन्हें कमजोर करने के लिए नहीं.और न ही हम पर उनकी निर्भरता बढ़ाने के लिए या भावी पीढ़ियों के कंधों पर कर्ज़ का असंभव बोझ डालने के लिए - पीएम मोदी

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

शांत और समृद्ध पड़ौस की नींव भरोसे, सद्भावना और सहयोग पर टिकी होती है - पीएम मोदी

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

हम सामुद्रिक पड़ोसी हैं. हम मित्र हैं और दोस्तों में कोई छोटा और बड़ा, कमज़ोर और ताकतवर नहीं होता - पीएम मोदी 

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

समर्थ, सशक्त और समृद्ध भारत दक्षिण एशिया और Indo-Pacific में ही नहीं, पूरे विश्व में शांति, विकास और सुरक्षा का आधार स्तम्भ होगा - पीएम मोदी

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

बल्कि इस क्षेत्र के अन्य देशों की क्षमता के विकास में, आपदाओं में उनकी सहायता के लिए, तथा सभी देशों की साझा सुरक्षा, संपन्नता और उज्ज्वल भविष्य के लिए करेगा - पीएम मोदी

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

मैं यह भी कहना चाहता हूँ कि भारत अपनी शक्ति और क्षमताओं का उपयोग केवल अपनी समृद्धि और सुरक्षा के लिए ही नहीं करेगा - पीएम मोदी

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

इसलिए, मैंने जून 2018 में सिंगापुर में बोलते हुए Indo-Pacific Region में खुलेपन, एकीकरण एवं संतुलन कायम करने के लिए सबके साथ मिलकर काम करने पर ज़ोर दिया था - पीएम मोदी

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

Indo-Pacific क्षेत्र हमारी जीवन रेखा है और व्यापार का राजमार्ग भी है. यह हर मायने में हमारे साझा भविष्य की कुंजी है - पीएम मोदी   

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

Renewable Energy के लिए भारत के लक्ष्य और प्रगति से यह सम्माननीय सदन भली प्रकार परिचित है. अब भारत के सहयोग से माले की सड़कें ढाई हज़ार LED street lights के दूधिया प्रकाश में नहा रही हैं और 2 लाख LED बल्ब मालदीव वासियों के घरों और दुकानों को जगमगाने के लिए आ चुके हैं - पीएम मोदी

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

मालदीव ने sustainable development के लिए कई पहल की हैं. मुझे खुशी है कि मालदीव इंटरनेशनल सोलर Alliance में शामिल हुआ है - पीएम मोदी

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

सूखती नदियां और मौसम की अनिश्चितता किसानों को प्रभावित कर रही है. पिघलते हिमखंड और समुद्र का बढ़ता स्तर मालदीव जैसे देशों के के लिए खतरा बन गए हैं - पीएम मोदी

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

पानी अब सिर से ऊपर निकल रहा है. आतंकवाद और radicalisation से निपटना विश्व के नेतृत्व की सबसे खरी कसौटी है - पीएम मोदी

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि लोग अभी भी good terrorist और bad terrorist का भेद करने की गलती कर रहे हैं - पीएम मोदी  

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

कहाँ से पाते हैं वे यह सब? कौन देता है उन्हें ये सुविधाएं? आतंकवाद की State sponsorship सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है - पीएम मोदी

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

आतंकवाद हमारे समय की बड़ी चुनौती है. आतंकवादियों के न तो अपने बैंक होते हैं और न ही हथियारों की factory फिर भी उन्हें धन और हथियारों की कभी कमी नहीं होती - पीएम मोदी

calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

मुझे विशेष खुशी है कि हमने आज दोनों देशों के बीच ferry service पर समझौता किया है - पीएम मोदी

calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

देशों के संबंध सिर्फ सरकारों के बीच नहीं होते, लोगों के बीच संपर्क उनका प्राण होते हैं. इसलिए, मैं उन सभी उपायों को विशेष महत्व देता हूँ जिनसे people-to-people exchanges को बढ़ावा मिले- पीएम मोदी

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

हमें गर्व है कि भारत हर मुश्किल में, आपके हर प्रयास में हर घड़ी हर कदम आपके साथ चला है - पीएम मोदी

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

चाहे वह 1988 की घटना हो या 2004 की Tsunami या फिर हाल का पानी संकट - पीएम मोदी

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

मालदीव में स्वतंत्रता, लोकतंत्र, खुशहाली और शान्ति के समर्थन में भारत मालदीव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

हमारी संस्कृति इन तरंगों की शक्ति लेकर फली-फूली हैं. हमारे रिश्तों को सागर की गहराई का आशीर्वाद मिला है- पीएम मोदी

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

भारत और मालदीव के संबंध इतिहास से भी पुराने हैं. सागर की लहरें हम दोनों देशों के तटों को पखार रही हैं. ये लहरें हमारे लोगों के बीच मित्रता का संदेश-वाहक रही हैं. पीएम मोदी

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

आज आपके बीच मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि मालदीव में लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारत और हर भारतीय आपके साथ था, है और रहेगा - पीएम मोदी

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

मालदीव की इस सफलता पर सबसे अधिक गर्व और खुशी किसे हो सकती थी, आपके सबसे घनिष्ठ मित्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को- पीएम मोदी 

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

यह कोई मामूली सफलता नहीं थी। आपकी यह कामयाबी दुनिया भर के लिए एक मिसाल और प्रेरणा है- पीएम मोदी

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

आपकी वो यात्रा चुनौतियों से भरी थी. लेकिन मालदीव ने दिखाया, आपने दिखा दिया कि जीत अंतत: जनता की ही होती है - पीएम मोदी

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

ठीक उसी तरह, जैसे कुछ महीने पहले मालदीव के लोगों ने एकजुट हो कर दुनिया के सामने लोकतंत्र की एक मिसाल कायम की - पीएम मोदी

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

यहां अलग-अलग विचारधारा और दलों के सदस्य देश में लोकतन्त्र, विकास और शांति के लिए सामूहिक संकल्प को सिद्धि में बदलते हैं - पीएम मोदी

calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

यहां आप के माध्यम से लोगों के सपने और आशाएं सच में बदलते हैं - पीएम मोदी

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

यह लोकतन्त्र की वो ऊर्जा भूमि है जहां देश की धड़कने आपके विचारों और आवाज़ में गूँजती हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

यह लोगों का मजमा नहीं है - पीएम मोदी

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

यह सदन, यह मजलिस, ईंट-पत्थर से बनी सिर्फ एक इमारत नहीं है - पीएम मोदी

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

आपके इस gesture ने हर भारतीय के दिल को छू लिया है और उनका सम्मान और गौरव बढ़ाया है - पीएम मोदी

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

मजलिस ने मुझे निमंत्रण देने का निर्णय लिया, सम्माननीय नशीद जी के स्पीकर बनने के बाद अपनी पहली ही बैठक में लिया - पीएम मोदी

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

भारत के हर लोग आपके साथ है और साथ रहेगा- पीएम मोदी

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

आज मालदीव में, और इस मजलिस में, आप सबके बीच उपस्थित होकर मुझे बहुत हर्ष हो रहा है - पीएम मोदी

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

सदन 

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

मजलिस में पहुंचकर पीएम मोदी ने अध्यक्ष और सदन के सभी सदस्य को दिया धन्यवाद

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के संसद People’s Majlis पहुंच गए हैं.



calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

मालदीव में विकास के लिए कई प्रोजेक्ट्स जारी है.

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

रक्षा को और मजबूद करने के लिए साले के साथ मिलकर काम करेंगे - पीएम मोदी

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

दोनों देशों के नागरिक के बीच पहुंच बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

मालदीव और भारत के बीच विकास को और मजबूत करने के लिए हम मिलकर काम कर रहे हैं  - पीएम मोदी

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान 'Nishan Izzuddeen' से सम्मानित किया गया. 



calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद साले को क्रिकेट बैट भेंट किया.


 



calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद साले के साथ माले में बैठक की. 



calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिपब्लिक स्क्वायर पहुंचने पर उनका स्वागत किया.



calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माले के रिपब्लिक स्क्वायर में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह भी उपस्थित रहे.



calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी मालदीव पहुंच गए हैं. वे यहां मालदीव की संसद को संबोधित करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार किसी विदेश यात्रा में गए हुए हैं. 



calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि से मालदीव के लिए रवाना हो गए हैं. लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है.



calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍वच्‍छता को लेकर केरल की तारीफ की और आगे भी इसे बढ़ाने की अपील की 

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

भगवान कृष्‍ण के जीवन के साथ पशु प्रेम जुड़ा रहा है, भारत की ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था में पशुपालन का बहुत बड़ा महत्‍व है. भारत सरकार ने इस बार पशुपालकों और मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय बनाकर इनके विकास का बीड़ा उठाया है: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

भारत सरकार की योजना के तहत केरल को 7 प्रोजेक्‍ट दिए गए हैं, उन्‍हें आगे बढ़ाने के लिए काम चल रहा है : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

हमने अनेक इनीशिएटिव लिए, जिसका परिणाम आज नजर आ रहा है. वर्ल्‍ड टूरिज्‍म में भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, इससे दुनिया भर के पर्यटक भारत की ओर आकर्षित होंगे: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

केरल की युवा पीढ़ी के लिए टूरिज्‍म आर्थिक गतिविधि का भी महत्‍वपूर्ण पहलू है : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

हमें आस्‍था की विरासत हमें विरासत में मिली है. केरल हेरिटेज टूरिज्‍म का बहुत बड़ा डेस्‍टिनेशन है, उसे जितने ऊर्जा हम देंगे, केरल के लिए उतना ही उज्‍ज्‍वल होगा: पीएम मोदी 

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

जनता 5 साल के लिए जनप्रतिनिधि बनाती है, पर हम जनसेवक हैं जो आजीवन जनसेवक ही रहेंगे. बीजेपी जिन योजनाओं को लेकर आगे बढ़ रही है, उसमें जन-जन को जोड़ने से नए भारत का निर्माण होगा : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

केरल के कार्यकर्ता ने जय-पराजय में खुद को नहीं बांधा है, बल्‍कि जनसेवा में खुद को समर्पित किया है : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

बीजेपी के कार्यकर्ता सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए नहीं होते, हम 365 दिन जनता जनार्दन की सेवा में लगे रहते हैं. हम राजनीति में केवल सरकार बनाने नहीं आए हैं, बल्‍कि देश बनाने आए हैं. देश को विश्‍व फलक पर स्‍थान मिले, इसके लिए हम आए हैं: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, कई लोग सोच रहे होंगे कि केरल में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला और मोदी वहां पहुंच गया आभार जताने, लेकिन वे लोग भूल जाते हैं कि हमारी सोच अलग है. हम 130 करोड़ जनता का ख्‍याल रखते हैं, केरल भी मेरा उतना ही है, जितना मेरे लिए बनारस है.

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, जनता जनार्दन ईश्‍वर का रूप है, इस चुनाव में देश ने देखा है. राजनीतिक दल, राजनीतिक पंडित और सर्वे करने वाले चूक गए और जनता ने बीजेपी को भारी बहुमत दिया है. मैं सिर झुकाकर जनता का आभार व्‍यक्‍त करता हूं. 

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

पीएम बोले, आज गुरुवायूर की धरती पर केरल के सभी साथियों का अभिनंदन करता हूं. अभी लोकतंत्र का महाउत्‍सव पूरे देश ने मनाया है, आपने भी इसमें योगदान दिया है. इसके लिए मैं हृदय से आभार जताता हूं. 

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर प्रशासन, बीजेपी कार्यकर्ताओं और केरल की जनता के प्रति आभार जताया. 

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

गुजरात में दूसरे बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के इस श्रीकृष्‍ण मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

श्रीकृष्‍ण मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 40,000 रुपये चढ़ावा चढ़ाने की बात कही जा रही है. 

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

केरल के श्रीकृष्‍ण मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 112 किलो कमल के फूलों से तौला गया



calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने केरल के श्रीकृष्‍ण मंदिर में पूजा-अर्चना की, आप भी देखें VIDEO



calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीकृष्‍ण मंदिर में पूजा-अर्चना की. 



calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के श्रीकृष्‍ण मंदिर पहुंचे, वहां वे पूजा-अर्चना करेंगे



calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के त्रिसूर पहुंच गए हैं. वे गुरुवायूर के श्रीकृष्‍ण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे