logo-image

नर्मदा का पानी पारस है : पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी सोमवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे (Gujarat Tour of Pm Modi) पर रहेंगे.

Updated on: 04 Mar 2019, 12:56 PM

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी सोमवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे (Gujarat Tour of Pm Modi) पर रहेंगे. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जामनगर (Jamnagar) पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री सोनी योजना के तहत नर्मदा का पानी जामनगर में पहुंचाया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.मोदी शहर के बाहरी इलाके में 1,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विश्व उमिया धाम के विशाल मंदिर परिसर की आज आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वह दोपहर 3 बजे अहमदाबाद के जसपुर इलााके में विश्व उमिया फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे और भूमि पूजन करेंगे.

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

नर्मदा का पानी पारस है. 

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

हमने गुजरात विकास किया. सपने पूरा करने के लिए दिनरात काम कर रहे हैं.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने लोगों को महाशिवरात्रि की बधाई दी. 

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon