logo-image

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण देश के लिए गौरव

इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह देश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है।

Updated on: 02 Mar 2017, 12:19 PM

नई दिल्ली:

इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह देश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'इस सफल परीक्षण के साथ भारत इस तरह की क्षमताओं वाले पांच चुनिदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है।'

पीएम ने कहा, 'रक्षा क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल के सफल प्रदर्शन के लिए हमारे रक्षा वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई।'

भारत ने बुधवार को एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। यह परीक्षण 11 फरवरी को पृथ्वी डिफेंस व्हीकल (पीडीवी) इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद एक महीने से भी कम समय में हुआ है।

पीडीवी दुश्मनों की बैलिस्टिक मिसाइल को पृथ्वी के वायुमंडल में पहुंचने से पहले ही उन्हें आसमान में ही नष्ट करने में सक्षम है। 7.5 मीटर लंबी एएडी एक चरणीय ठोस रॉकेट प्रणोदक निर्देशित मिसाइल है, जो नौवहन प्रणाली से लैस है।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

ऊंचाई की मिसाइल को मार गिराने के लिए पृथ्वी एयर डिफेंस तथा कम ऊंचाई की मिसाइल को मार गिराने के लिए एडवांस एयर डिफेंस को विकसित किया गया है।

(इनपुट आईएएनएस से भी)