logo-image

पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले- वोट के लिए लोगों का भविष्य ख़राब नहीं कर सकता

GDP में एक तिमाही की गिरावट लोगों को बहुत ज्यादा लग रही है, पहली बार विकास दर 5.7% हुई क्या, पुरानी बातें न भूलें।

Updated on: 04 Oct 2017, 07:53 PM

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार देश के जीडीपी पर उठ रहे सवालों को लेकर अपना जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि GDP में एक तिमाही की गिरावट लोगों को बहुत ज्यादा लग रही है, पहली बार विकास दर 5.7% हुई क्या, पुरानी बातें न भूलें।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में मुट्ठीभर लोग ऐसे हैं, जो देश की प्रतिष्ठा को, हमारी ईमानदार सामाजिक संरचना को कमजोर करते रहने का काम करते रहते हैं। ऐसे लोगों को सिस्टम से हटाने के लिए सरकार ने पहले ही दिन से स्वच्छता अभियान शुरू कर रखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेश में जमा काले धन के लिए बहुत कठोर कानून बनाया गया। पुराने टैक्स समझौतों में हमने बदलाव किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर विपक्ष की आलोचना का करारा जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोगों को निराशा फैलाने में बड़ा मजा आता है।

उन्होंने कहा कि हमने जीएसटी लागू किया और नोटबंदी की हिम्मत दिखाई।

पीएम मोदी ने कहा, 'पिछली सरकार में 8 बार ऐसे मौके आए जब विकास दर 5% से नीचे आई थी, इकोनॉमी ने ऐसा वक्त भी देखा जब विकास दर 0.2% तक गिरी थी।'

पीएम ने कहा, 'लोगों ने GDP के तरीकों पर भी सवाल उठाए, 5 साल से GDP तय करने का एक ही तरीका था जिसे बदला गया, मैंने कभी अर्थशास्त्री होने का दावा नहीं किया।'

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे जैसे अर्थशास्त्र के कम जानकार को अब भी ये समझ नहीं आता कि उस समय बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों के रहते ऐसा कैसे हो गया था।

Live Update

# मैं जानता हूं कि रेवड़ी बांटने के बजाय, लोगों और देश को Empower करने के काम में, कई बार मुझे आलोचना का भी सामना करना पड़ेगा, लेकिन मैं अपने वर्तमान की चिंता में, देश के भविष्य को दांव पर नहीं लगा सकता: PM

# मेहनत से कमाए गए आपके एक एक पैसे की कीमत ये सरकार समझती है। इसलिए सरकार की नीतियों और योजनाओं में इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि वो गरीबों और मध्यम वर्ग की जिंदगी तो आसान बनाएं हीं, उनके पैसों की भी बचत कराएं: PM

# सरकार की नीतियों और योजनाओं में इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि वो गरीबों और मध्यम वर्ग की जिंदगी तो आसान बनाएं: PM

पिछली सरकार में LED बल्ब 350 रुपये का था, अब वो 40-45 रुपये तक आ गया है: PM

# कुछ लोग शल्य की भूमिका निभाते हैं जो सिर्फ हतोत्साहित करते हैं जैसे महाभारत के समय कर्ण का सारथी शल्य सभी को हतोत्साहित करता था: PM

# रोड, हाईवे, बिजली, शिपिंग, रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर सभी में सरकार ने रिफॉर्म किए हैं, 3 साल में 2100 किमी रेल लाइन बिछाई: PM

पिछले तीन वर्षों में 21 सेक्टरों से जुड़े 87 छोटे-बड़े Reform किए गए हैं। Defence सेक्टर, Construction सेक्टर, Financial Services, Food Processing, जैसे कितने ही सेक्टरों में निवेश के नियमों में बड़े बदलाव हुए हैं: PM

देश के आर्थिक क्षेत्र को खोलने के बाद से लेकर अब तक जितना विदेशी निवेश भारत में हुआ है, उसकी तुलना अगर पिछले तीन वर्षों में हुए निवेश से करें, तो आपको पता चलेगा कि हमारी सरकार जो Reform कर रही है, उसका नतीजा क्या मिल रहा है: PM

हमने affordable Housing के क्षेत्र में ऐसे-ऐसे नीतिगत निर्णय लिए हैं, वित्तीय सुधार किए हैं, जो इस क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व हैं: PM

पिछली सरकार ने अपने आखिरी के तीन सालों में Renewable Energy पर 4 हजार करोड़ रुपए खर्च किए थे। हमारी सरकार ने अपने तीन साल में इस सेक्टर पर 10 हजार 600 करोड़ रुपए से भी अधिक खर्च किए हैं: PM

DeMonetisation के बाद #CashtoGDPRatio अब 9 फीसदी पर आ गया है। 8 नवंबर 2016 से पहले ये 12 प्रतिशत से अधिक होता था: PM

# मेरे जैसे अर्थशास्त्र के कम जानकार को अब भी ये समझ नहीं आता कि उस समय बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों के रहते ऐसा कैसे हो गया था: PM

# विदेश जाने वालों की संख्या 16% बढ़ी, हवाई यात्रियों की संख्या 14% बढ़ी, पॉलिसी पैरालिसिस से पॉलिसी मेकिंग का बदलाव: PM

# बीते 3 साल में 34 हजार किलोमीटर सड़क बनाई जो पिछली सरकार के 3 साल में सिर्फ 15 हजार किलोमीटर रही थी: PM

# जून के बाद कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 23% से ज्यादा बढ़ी है, शहरी क्षेत्रों में मांग बढ़ी है, लोग हवाई सफर कर रहे हैं: PM

# विकास के लिए बड़े फैसले लेने वाले हैं, पुराने नियमों को बदलने की जरूरत होगी तो बदला जाएगा, हम लकीर के फकीर नहीं हैं: PM

# जीएसटी कानून में जो भी सुधार और बदलाव की जरूरत होगी सरकार करेगी, GST के 3 महीने के नतीजों के आधार पर फैसला होगा।: PM

# बदलती हुई देश की इस अर्थव्यवस्था में अब ईमानदारी को प्रीमियम मिलेगा, ईमानदारों के हितों की सुरक्षा की जाएगी: PM

# लोगों ने GDP के तरीकों पर भी सवाल उठाए, 5 साल से GDP तय करने का एक ही तरीका था जिसे बदला गया, मैंने कभी अर्थशास्त्री होने का दावा नहीं किया: PM

# पिछली सरकार में 8 बार ऐसे मौके आए जब विकास दर 5% से नीचे आई थी, इकोनॉमी ने ऐसा वक्त भी देखा जब विकास दर 0.2% तक गिरी थी: PM

# विदेशी निवेशक देश में रिकॉर्ड विदेशी निवेश कर रहे हैं, विरोधियों को डाटा जब अनुकूल नहीं लगता तो संस्था, सरकार पर सवाल उठाने लगते हैं: PM

# GDP में एक तिमाही की गिरावट लोगों को बहुत ज्यादा लग रही है, पहली बार विकास दर 5.7% हुई क्या, पुरानी बातें न भूलें: PM

# मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार द्वारा लिए गए कदम देश को आने वाले वर्षों में विकास की एक नई लीग में रखने वाले हैं: पीएम

# मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार द्वारा लिए गए कदम देश को आने वाले वर्षों में विकास की एक नई लीग में रखने वाले हैं: पीएम

# एक दौर वो था जब अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में भारत को एक नए ग्रुप का हिस्सा बनाया गया था: पीएम

# आज जब अर्थव्यवस्था पर इतनी चर्चा हो रही है, तो मैं आपको flashback में भी लेकर जाना जाता हूं: पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आईसीएसआई के गोल्डन जुबली समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही। पीएम ने कहा कि आईसीएसआई की जिम्मेदारी ही देश के कॉरपोरेट कल्चर की दिशा-नीति तय करती है। देश में ईमानदारी और पारदर्शिता को संस्थागत बनाने में आईसीएसआई का बड़ा योगदान है।