logo-image

पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती जारी, दिल्ली-मुंबई में आज तेल की घटी कीमतें

पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती जारी है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 15 पैसे जबकि डीजल में 10 पैसे की कटौती हुई है.

Updated on: 15 Nov 2018, 07:40 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती जारी है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 15 पैसे जबकि डीजल में 10 पैसे की कटौती हुई है. गुरूवार को दिल्ली में आज पेट्रोल 77.28 रु प्रति लीटर जबकि डीजल 72.09 रु प्रति लीटर की कीमत में बिक रहा है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. मुंबई में आज पट्रोल 82.80 रु प्रति लीटर की कीमत है जबकि डीजल 75.53 रु प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. आर्थिक राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे जबकि डीजल की कीमतों में 11 पैसे की कटौती हुई है.

बुधवार को देश में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई गिरावट के बाद भारत में तेल की कीमतों में गिरावट जारी है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 77.43 रु प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 72.19 रु प्रति लीटर है. देश की आर्थिक राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 82.94 रु प्रति लीटर जबकि डीजल 75.64 रु प्रति लीटर की कीमत पर बिका, चेन्नई में पेट्रोल 80.42 जबकि कोलकाता में डीजल की कीमत 74.05 प्रति लीटर थी.

और पढ़ें: चेक बाउंस मामले में मोहम्मद शमी की बढ़ी मुश्किलें, गिरफ़्तारी का वारंट हो सकता है जारी

विदेशी बाजार में आई कमजोरी से घरेलू वायदा बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल का दाम करीब साढ़े सात फीसदी लुढ़कर बंद हुआ और आगे और गिरावट आने की संभावना है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में बुधवार को भी कच्चे तेल में नरमी जारी रही. विदेशी बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल के भाव में सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ब्रेंट क्रूड का जनवरी वायदा अनुबंद बुधवार को बीते सत्र के मुकाबले 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 65.18 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड डल्यूटीआई 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 55.30 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.