logo-image

पाक आर्मी चीफ के दौरे के बाद Loc पर पाकिस्तान ने शुरू की गोलीबारी, सेना दे ही जवाब

आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट कमर जावेद असीम बाजवा के नियंत्रण रेखा का दौरा किए जाने के तत्काल बाद पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में अंधाधुंध गोलीबारी कर रही है।

Updated on: 11 Jun 2017, 07:39 AM

highlights

  • आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट कमर जावेद असीम बाजवा के नियंत्रण रेखा का दौरा किए जाने के बाद पाक ने शुरू की गोलीबारी
  • पाकिस्तानी सेना कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में अंधाधुंध गोलीबारी कर रही है

New Delhi:

आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट कमर जावेद असीम बाजवा के नियंत्रण रेखा का दौरा किए जाने के तत्काल बाद पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में अंधाधुंध गोलीबारी कर रही है।

सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक शनिवार रात 8.30 बजे से शुरू हुई इस गोलाबारी में मोर्टार का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है।

पाक आर्मी चीफ का दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने अस्ताना में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की थी। नियंत्रण रेखा पर पाक आर्मी चीफ का दौरा भारत के लिए चिंता का कारण बन सकता है।

और पढ़ें:अमरनाथ यात्रा से पहले घुसपैठ की कोशिशें तेज, LoC पहुंचे पाक आर्मी चीफ

इससे पहले भी जब उन्होंने नियंत्रण रेखा का दौरा किया था, तब घुसपैठ और सीजफायर के मामलों में बढ़ोतरी हुई थी।

पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि उनका देश कश्मीरियों को समर्थन देना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।

खबर लिखे जाने तक भारतीय पक्ष को हुए नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अमरनाथ यात्रा के पहले पाकिस्तान ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों को तेज किया है। जनवरी के बाद से नियंत्रण रेखा के सटे इलाकों में अब तक सेना ने पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ की 22 कोशिशों को नाकाम किया है।

हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए पिछले चार दिनों में 13 आतंकियों को मार गिराया है।

और पढ़ें:जम्मू-कश्मीरः नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 13 आतंकवादी ढेर