logo-image

अयोध्या विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई

बाबरी मस्जिद-राम मंदिर जमीन विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई शुरू हो सकती है।

Updated on: 06 Jul 2018, 02:26 PM

ऩई दिल्ली:

बाबरी मस्जिद-राम मंदिर जमीन विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई शुरू हो सकती है।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस ए नजीर की विशेष बेंच ने 17 मई को इस मामले की सुनवाई स्थगित करते हुए गर्मी की छुट्टियों के बाद इसपर सुनवाई करने की बात कही थी।

पिछली सुनवाई में विशेष पीठ ने हिन्दू संगठनों की तरफ से पेश दलीलें सुनी थीं, जिनमें उन्होंने मुस्लिमों के इस अनुरोध का विरोध किया था कि मस्जिद को इस्लाम के अनुयायियों द्वारा अदा की जाने वाली नमाज का आंतरिक भाग नहीं मानने वाले 1994 के फैसले को बड़ी पीठ के पास भेजा जाए।

आपको बता दें कि 1994 के इस्माइल फारुखी फैसले में मस्जिद को इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं माना गया था। इससे पहले अयोध्या मामले में 14 मार्च को दिए अपने अहम फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने तीसरे पक्ष द्वारा दायर हस्तक्षेप की सभी 32 याचिकाएं खारिज कर दीं थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें