logo-image

पाकिस्तान से आए लश्कर आतंकी को सुरक्षा एजेंसियों ने जिंदा पकड़ा, किए बड़े खुलासे

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ के जरिए आए एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है।

Updated on: 24 May 2018, 11:56 PM

नई दिल्ली:

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ के जरिए आए एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है। आतंकी ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं।

पकड़े गए आतंकी ने अपना नाम जैबुल्लाह हमजा बताया है जिसका ताल्लकु आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है। जैबुल्लाह ने बताया कि वह एलओसी को पार कर भारत की सीमा में घुसा था। उसके साथ 4 और आतंकी भी घुसे थे जिनमें से दो मारे गए हैं।

उसने बताया कि लश्कर ने उन्हें 21 दिनों की ट्रेनिंग देने के बाद भारत में बड़ा हमला करने के इरादे से भेजा था। हमें बर्फीले इलाके में भी दो महीनों तक ट्रेन किया गया था।

इस दौरान उनकी मुलाकात हाफिज सईद और ज़कीर उर रहमान लखवी के साथ भी जिन्होंने उसका ब्रेनवॉश किया।

और पढ़ें: दिल्ली: निचली अदालत ने सुनंदा पुष्कर केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया ट्रांसफर

हमजा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा कश्मीर और रोहिंग्या के नाम पर अरब देशों से केवल पैसा इकट्ठा करता है।

जैबुल्लाह ने बताया कि वो बोसान, मुल्तान का रहने वाला है। उसके 8 भाई और 3 बहने हैं। 

उसने बताया कि उन लोगों को आपसी संपर्क करने के लिए वाई-एसएमएस सिस्टम मिला था, जिसे सुरक्षा एजेंसियां ट्रैक नहीं कर सकती हैं।

हमजा ने बताया कि उसे लोलाब जाने के लिए कहा गया था जहां हाल ही में लश्कर के आतंकी मारे गए थे।

और पढ़ें: दलित होने की वजह से नहीं मिला कर्नाटक में डिप्टी सीएम का पद: जी परमेश्वर