नई दिल्ली:
कुदरत के कहर से जूझ रहे केरल में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई हुई है। केरल 100 साल के इतिहास में सबसे विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहा है। शुक्रवार को एक दर्जन से ज्यादा हेलीकॉप्टरों के जरिए सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों, एनडीआरफ टीमों और मछुआरों ने अपनी मोटर बोटों के जरिए व्यापक बचाव अभियान शुरू किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केरल राज्य को 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री पंजाब राहत कोष में से पांच करोड़ रुपये की राशि केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजे जा रहे हैं और शेष पांच करोड़ रुपये तैयार खाद्य वस्तुओं और अन्य वस्तुओं के रूप में भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा भेजे जाएंगे।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित केरल राज्य को दी गई इस मदद की पहली खेप, जोकि 30 टन की है, जिसमें तैयार खाद्य सामग्री, बिस्कुट, रस, बोतलबंद पानी और सूखा दूध शामिल है। इसके अलावा एक लाख फूड पैकेट पहली खेप में भेजे जा रहे हैं। भारतीय वायुसेना के द्वारा भेजी जा रही यह सामग्री शनिवार तक चली जाएगी और बाकी सामान केरल सरकार की मांग के अनुसार भेज दिया जाएगा।
और पढ़ें: केरल बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला को हेलीकॉप्टर से किया एयरलिफ्ट, रेस्क्यू वीडियो देख थम जाएंगी सांसें
बता दें कि बाढ़ग्रस्त राज्य की अलग़-अलग तस्वीरें सामने आ रही है। केरल में सड़कें दरिया में तब्दील हो चुकी है। जगह-जगह तबाही के अलग लाग नज़ारे देखने को मिल रहे है। भीषण बाढ़ से जूझ रहे केरल की मदद के लिए फ़िल्मी सितारों ने अपील की है। केरल में बाढ़ से मची तबाही से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। राज्य में आई भरी बारिश से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है।
300 जीवन जैकेट, 571 लाइफबॉय, 1000 रेनकोट, 1300 गमबूट, 1500 खाद्य पैकेट, 25 मोटर वाली नौकाएं रक्षा मंत्रालय ने बचाव और राहत कार्यों के लिए प्रदान की है।
1300 life jackets, 571 lifebuoys, 1000 raincoats, 1300 gumboots, 1200 ready-to-eat meal, 1500 food packets, 25 motorised boats, 9 non-motorised boats provided by the Defence Ministry for rescue and relief operations in #KeralaFloods (file pic) pic.twitter.com/acEVHk9ugP
— ANI (@ANI) August 17, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ग्रस्त केरल के दौरे पर रवाना हो चुके है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से पीएम ने फोन पर बातचीत के जरिये राज्य के हालत की चर्चा की थी। भारी बारिश के बाद आये सैलाब ने राज्य की सूरत को बिगाड़ दिया है। करीब 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेल, सड़क के साथ हवाई यातायात भी बारिश के कारण प्रभावित हुआ है।
RELATED TAG: Kerala Flood, Captain Amarinder Singh,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें