logo-image

आतंक की आहट पर केरल पुलिस की पैनी नजर, सोशल मीडिया की होगी निगरानी

केरल में ISIS की तरफ बढ़ते रुझान और आतंकवाद की आहट को देखते हुए अब राज्य पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इसको देखते हुए सोशल मीडिया पर मॉनीटरिंग बढ़ा दी गई है।

Updated on: 27 Nov 2017, 01:07 PM

केरल:

केरल में ISIS की तरफ बढ़ते रुझान और आतंकवाद की आहट को देखते हुए अब राज्य पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इसको देखते हुए सोशल मीडिया पर मॉनीटरिंग बढ़ा दी गई है।

केरल पुलिस के अनुसार अब सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे उन संदेशों पर पैनी नजर रख रही है, जिनमें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का नाम लेकर धमकियां दी जा रहीं हैं।

पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहेरा ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट की आहट को देखते हुए इससे निपटने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 26/11 और उरी हमले की जवाबी कार्रवाई बताती है कांग्रेस और बीजेपी सरकार का फर्क: पीएम मोदी

स्टेट पुलिस चीफ ने कहा, 'हम नहीं चाहते कि राज्य में इस्लामिक स्टेट से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों को पहचानने में स्टेट पुलिस को कोई गलतफहमी हो। इसलिए हम इस्लामिक स्टेट की मदद में लगे संगठनों की पहचान के लिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद ले रहे है।'

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में केरल पुलिस ने राज्य में करीब सौ लोगों के इस्लामिक स्टेट में शामिल होने का संदेह जताया था।

केरल पुलिस ने इस संबंध में व्हाट्सऐप, टेलिग्राम मैसेजिंग एप्लिकेशन और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से 300 से ज्यादा वॉइस क्लिप और मैसेज समेत कई दूसरे सबूत इकट्ठे किए थे।

गुजरात चुनाव: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, नाराज़ कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा