logo-image

कर्नाटक चुनाव: प्रचार के आखिरी दिन मोदी संभालेंगे दिल्ली से कमान, जमीन पर उतरेगा पूरा कैबिनेट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी ताकत झोंकते हुए कई कैबिनेट मंत्रियों को जमीन पर उतारने का फैसला लिया है।

Updated on: 10 May 2018, 10:11 AM

highlights

  • कर्नाटक चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
  • बीजेपी ने दर्जन भर से अधिक मंत्रियों को सौंपी रोड शो की जिम्मेदारी

नई दिल्ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी ताकत झोंकते हुए कई दर्जन भर से अधिक कैबिनेट मंत्रियों को जमीन पर उतारने का फैसला लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हालांकि राज्य में किसी चुनावी सभा या रोड शो को संबोधित नहीं करेंगे लेकिन वह दिल्ली से नमो एप से राज्य के एससी/एसटी (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

पीएम इससे पहले भी एप के जरिये कर्नाटक में बीजेपी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुके हैं।

वहीं पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के गृह क्षेत्र बादामी में रोड शो कर कांग्रेस को सीधी चुनौती देंगे। मोदी और शाह ने अपनी रैलियों में सिद्धारमैया के 'भ्रष्ट शासन' को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश की है।

ऐसे में चुनाव प्रचार को लेकर शुरू से ही आक्रामक रही बीजेपी प्रचार के आखिरी दिन भी कोई कसर नहीं रहने देना चाहती है।

पार्टी ने आज कई कैबिनेट मंत्रियों को राज्य में रोड शो की जिम्मेदारी सौंपी है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, बिजली मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को राज्य के विभिन्न हिस्सों में रोड शो करने की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके साथ ही सुरेश प्रभु, जितेंद्र सिंह, आर के सिंह, शिव प्रताप शुक्ला, हर्षवर्द्धन, थावरचंद गहलोट को भी रोड शो की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पार्टी ने अपने स्टार प्रवक्ता संबित पात्रा को भी आखिरी दिन होने वाले रोड शो की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को भी इस काम में लगाया गया है।

वहीं पिछले कई दिनों से कर्नाटक में ही डेरा जमाए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

गौरतलब है कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए नरेंद्र मोदी को सीधे-सीधे निशाना बनाया है।

राहुल इस चुनाव में कमोबेश वही रणनीति अपना रहे हैं, जिसे उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अपनाया था और उन्हें इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली।

225 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 15 मई को आएंगे। आज शाम पांच बजे के बाद राज्य में चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।

और पढ़ें: कर्नाटक में आज शाम थम जाएगा चुनावी प्रचार, 12 मई को होगा मतदान