logo-image

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव विशाल रैली को करेंगे संबोधित, तेलंगाना में जल्द चुनाव की सुगबुगाहट तेज़

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज राज्य विधानसभा भंग करने का ऐलान कर सकते हैं।

Updated on: 02 Sep 2018, 09:17 AM

नई दिल्ली:

तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिती) आज एक बड़ी रैली का आयोजन करने जा रही है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज राज्य विधानसभा भंग करने का ऐलान कर सकते हैं ताकि 2018 के अंत तक अन्य चार राज्यों के साथ यहां भी चुनाव कराया जा सके।

हालांकि, इस बारे में अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं आयी हुई है ऐसे में सभी की नज़र टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव पर टिकी है। रंगारेड्डी जिले में प्रस्तावित रैली के लिए सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस रैली में हरेक राज्य से लोग पहुंचेंगे और क़रीब 25 लाख लोग इस रैली में पहुंच सकते हैं।

और पढ़ें- पाकिस्तान ने आतंकियों पर नहीं की कार्रवाई, अमेरिका ने रोकी 2100 करोड़ की मदद

टीआरएस ने इस रैली को प्रगति निवेदन सभा का नाम दिया है।