logo-image

पीडीपी नेता ने कहा, जम्मू-कश्मीर में स्थानीय आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने में कुछ भी गलत नहीं

जम्मू-कश्मीर में सत्ताधारी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रवक्ता रफी अहमद मीर ने शनिवार को कहा कि स्थानीय आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने में कुछ भी गलत नहीं है।

Updated on: 07 Jan 2018, 10:29 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में सत्ताधारी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रवक्ता रफी अहमद मीर ने शनिवार को कहा कि स्थानीय आतंकियों के साथ सहानुभूति रखने में कुछ भी गलत नहीं है।

पीडीपी नेता का यह बयान जम्मू-कश्मीर सरकार के लिए एक नया विवाद खड़ा कर सकता है।

पीडीपी नेता ने कहा, 'एक आतंकी हो या पुलिसवाला सभी की मौत का हम विरोध करते हैं। आतंकी हमारे भाई हैं, हम मौत पर उनके घरों में जाएंगे क्योंकि यह एक धार्मिक दायित्व है।'

उन्होंने कहा, 'पीडीपी की नीति को मानते हुए, मैं मारे गए आतंकियों के सांत्वना के लिए उनके परिवार से मिलूंगा। चाहे वह सीआरपीएफ का जवान हो या स्थानीय आतंकी, सहानुभूति प्रकट करने पर कोई आपत्ति नहीं है।'

उन्होंने यह भी कहा, 'हालांकि यह सुरक्षा स्थितियों पर निर्भर करता है, कभी-कभी हम जा सकते हैं और कभी नहीं भी जा सकते हैं।'

मीर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन के कारण पीडीपी को अपने पार्टी एजेंडे को ताक पर रखना पड़ा था।

मीर ने कहा, 'अनुच्छेद 370 पर उनका अलग नजरिया है, जबकि हमारा नजरिया कुछ और है। राज्य में और दोनों जगहों पर सरकार चलाने में उनका नजरिया अलग था और हमारा भी पूरी तरह अलग था। लेकिन हमें सरकार का गठन करने के लिए शामिल होना पड़ा।'

और पढ़ें: ट्रंप के एक्शन से सहमा पाक, जमात-उद-दावा समेत 72 संगठन पर रोक