logo-image

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर जारी, दो जवान घायल

श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

Updated on: 08 Dec 2018, 10:05 PM

नई दिल्ली:

श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. मुजगुंड इलाके में घेराबंदी के दौरान आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ पर गोली बरसानी शुरू कर दी. ताज़ा अपडेट के मुताबिक, अभी भी गोलीबारी जाए है और इलाके में भारी पत्थरबाज़ी हो रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शहर के बाहरी इलाका स्थित मुजगुंड में श्रीनगर-बांदीपुरा मार्ग के पास शाम में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने उनके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जो मुठभेड़ में बदल गयी. उन्होंने बताया कि गोलीबारी जारी है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हो गए है. जानकारी के मुताबिक, तीन घरों को नुकसान पहुंचा है .