logo-image

जम्मू-कश्मीर: नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, लोगों की समस्या को सुलझाने का करुंगा प्रयास

आगे उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है इसलिए मैं वहां देखूंगा कि पीएम द्वारा आवंटित धन का इस्तेमाल कैसे किया गया है।

Updated on: 29 Aug 2018, 12:06 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के नव नियुक्त राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि वह राज्य की समस्याओं को सुनने और सुलझाने के लिए वहां जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिमाग बंद करके वहां नहीं जा रहे हैं। सत्यपाल मलिक ने कहा, 'मैं वहां बंद दिमाग से नहीं जा रहा हूं, बल्कि हमें वहां सकारात्मक पहलू देखने हैं।' राज्य में शांति व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि मैं जाउंगा और लोगों से बात करुंगा। लोगों से जुड़ी समस्याओं को सुलझाउंगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'कश्मीर फुटबॉल टीम ने हाल ही में मोहन बागान को हराया है। अमरनाथ यात्रा शांति से पूरी हुई इसलिए मैं वहां जाऊंगा और लोगों से बात करूंगा, उनके मुद्दों को सुनूंगा।'

आगे उन्होंने कहा, 'जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है इसलिए मैं वहां देखूंगा कि पीएम द्वारा आवंटित धन का इस्तेमाल कैसे किया गया है।' उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए मैं पीएम से बात करुंगा।

राज्य में पत्थरबाजी की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना में कमी देखने को मिली है। सत्यपाल ने कहा, 'फिलहाल मैं ज्यादा कहने की स्थिति में नहीं हूं लेकिन हम वहां मुद्दे सुलझाने जा रहे हैं।'

और पढ़ेंः BJP ने 2019 लोकसभा चुनाव में 2014 से भी ज्यादा सीट लाने का किया दावा

वहीं चरमपंथियों के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं राजनीतिक नेताओं से मिलूंगा, उनका अभिवादन करूंगा, और उनके साथ भोजन करूंगा लेकिन संवाद मेरा जनादेश नहीं है। लोगों की समस्याओं पर बात करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।'