logo-image

खराब मौसम की वजह लगातार तीसरे दिन भी रोकी गई अमरनाथ यात्रा

मौजूदा समय में 30,000 से अधिक अमरनाथ तीर्थयात्री इन दोनों आधार शिविरों सहित विभिन्न स्थानों पर फंसे हैं।

Updated on: 06 Jul 2018, 10:57 AM

जम्मू-कश्मीर:

अमरनाथ यात्रा खराब मौसम की वजह से शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी स्थगित रही। तीर्थयात्रियों को जम्मू से घाटी में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों की ओर जाने की मंजूरी नहीं दी गई।

अधिकारियों ने कहा, 'आज मौसम में सुधार हुआ है। स्थिति की समीक्षा की जाएगी और बाद में इस पर फैसला लिया जाएगा।'

मौजूदा समय में 30,000 से अधिक तीर्थयात्री इन दोनों आधार शिविरों सहित विभिन्न स्थानों पर फंसे हैं।

राज्यपाल एन.एन.वोहरा शुक्रवार को बालटाल का दौरा करेंगे।

इस साल अब तक 68,000 तीर्थयात्री अमरनाथ की यात्रा कर चुके हैं। यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।

और पढ़ें: राजनाथ के कश्मीर दौरे का दूसरा दिन, बाबा बर्फानी के नहीं कर सकें दर्शन