logo-image

मुंबई में उद्धव ठाकरे से मिलेंगे हार्दिक, शिवसेना के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं वीर सावरकर की धरती पर आकर बहुत खुश हूं।

Updated on: 09 Feb 2017, 02:23 PM

नई दिल्ली:

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बांद्रा स्थित उनके आवास मातोश्री पर मुलाकात करने के लिए हार्दिक पटेल मुंबई पहुंच गए। हार्दिक पटेल शिवसेना के कैंडिडेट के लिए बीएमसी चुनाव में प्रचार करेंगे।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं भगत सिंह और बालासाहेब ठाकरे को आदर्श मानते हुए बड़ा हुआ हूं। मैं वीर सावरकर की धरती पर आकर बहुत खुश हूं।

बातचीत कै दौरान हार्दिक ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर अप्रत्यक्ष हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर थोपी गई गुलामी से हम आजादी चाहते हैं।

इसे भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे का बयान, बीजेपी ने अपना कट्टर समर्थक खो दिया

मंगलवार शाम गोरेगांव में पटेल नवनिर्माण सेना की ओर से रोड शो का आयोजन होगा। हार्दिक पटेल इसमें शामिल होंगे। जिसके बाद एक बैठक को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में क्या बीजेपी को मिलेगा पवार का पावर? शिवसेना ने पकड़ी अलग राह

इस बैठक में शिवसेना नेता और मंत्री सुभाष देसाई भी शामिल होंगे। देसाई ने इस बात की पुष्टि की कि पटेल शिवसेना कैंडिडेट के लिए वोट मांगेंगे। उद्धव से अपनी मुलाकात पर हार्दिक पटेल ने कहा कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः 'मोदी बेनामी संपत्ति के लिए जनता की 'चड्ढी-बनियान' ना उतारें'