logo-image

पेट्रोल और डीजल में टैक्स कटौती पर गुजरात तैयार, केरल सरकार बोली वित्तीय हालत ठीक नहींं

हालांकि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने वैट कम करने को लेकर कहा, 'इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

Updated on: 05 Oct 2017, 04:52 PM

नई दिल्ली:

गुजरात में पेट्रोल और डीजल और भी सस्ता हो सकता है। गुरुवार को गुजरात सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर से वैट कम करने का फैसला किया है।

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी।

विजय रुपाणी ने कहा, 'बुधवार रात को ही अधिकारियों को इस बारे में बता दिया गया है। अगले दो-तीन दिनों में इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा। गुजरात सरकार केंद्र के तर्ज़ पर ही टैक्स कम करेगी।'

हालांकि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने वैट कम करने को लेकर कहा, 'इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

वहीं केरल के वित्त मंत्री टीएम थॉमस ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए, फिर दो रुपये कम किए। अब राज्य को भी इसका अनुसरण करते हुए टैक्स कम करना है। चलो पहले केंद्र को टैक्स कम करने देते हैं।

आगे उन्होंने कहा, 'केंद्र को पहले राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने को लेकर चर्चा करनी चाहिए। क्योंकि राज्यों पर बाद में इसका दुष्प्रभाव पड़ता है।'

पेट्रोल-डीजल दो रुपये हुआ सस्ता, केंद्र सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी

टीएम थॉमस ने तर्क देते हुए कहा, 'केंद्र ने इससे पहले टैक्स बढ़ाया था जबकि राज्यों ने नहीं बढ़ाया था। इसलिए पहले उन्हें कम करने दिया जाए।'

उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार के लिए वित्तीय हालात वैसे नहीं है जहां वो टैक्स कम करने पर विचार करे। फिलहाल केंद्र सरकार को ही इस बारे में पहल करनी चाहिए।'

ज़ाहिर है बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने के लिए सभी राज्यों को वैट दर में 5% कमी करने का सुझाव दिया था।

उन्होंने कहा, 'हम राज्य से गुज़ारिश करते हैं कि वो भी केंद्र सरकार की तरह लोकहित में ज़िम्मेदारी लेते हुए क़दम उठाए तो उपभोक्ताओं को काफी फ़ायदा होगा।'

अब घर बैठे मिलेगा पेट्रोल-डीजल, धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर दी जानकारी

धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी बताया कि वित्त मंत्रालय की तरफ से चिट्ठी लिखकर भी सभी राज्यों को इस बारे में फैसला लेने के लिए अनुरोध किया जाएगा।

पेट्रोलियम मंत्री ने केंद्र सरकार का उदाहरण देते हुए ये बात कही। बता दें कि मंगलवार को केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दामों पर 2 रुपये की एक्साइज़ ड्यूटी कम की थी। जिसके बाद पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में 2 रुपये की कटौती की।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले, पेट्रोल और डीजल की कीमतें करने के लिये राज्य सरकारें घटाएं 5% वैट