logo-image

गुजरात में कांग्रेस बनाएगी सरकार, बीजेपी खो चुकी है अपनी जगह: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता हासिल करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार की कगार पर है।

Updated on: 12 Dec 2017, 08:54 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता हासिल करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार की कगार पर है।

देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष चुने जाने के एक दिन बाद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, 'बीजेपी अपनी जगह खो चुकी है।' राहुल ने कहा, 'राज्य में पहले चरण के मतदान के बाद हमें भरोसा है कि हम यहां सरकार बनाने जा रहे हैं।'

गुजरात विधानसभा के दूसरे व अंतिम चरण का चुनाव गुरुवार को होना है। इसके परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी दोनों पर भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधने को लेकर हमला बोला।

और पढ़ें: राहुल गांधी बोले, हार से घबरा गए हैं पीएम मोदी; जानिए दस बड़ी बातें

राहुल गांधी ने कहा, 'पहले मोदी जी हर जगह भ्रष्टाचार के बारे में बात करते थे। लेकिन जब से हमने जय शाह (बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे) व राफेल रक्षा सौदे (फ्रांस के साथ) का मुद्दा उठाया है तो उन्होंने भ्रष्टाचार के बारे में बात करना बंद कर दिया है।'

उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में बीजेपी के शासन से सिर्फ चंद लोगों को मदद मिली है।

राहुल गांधी ने कहा, 'बीते 22 सालों में मोदी जी व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी ने यहां केवल एकतरफा विकास किया, जो सिर्फ 5 से 10 लोगों के लिए है। हर किसी को इसका फायदा नहीं मिला।'

और पढ़ें: राहुल बोले, पीएम मोदी हार से घबरा कर दे रहे हैं एकतरफा बयान