logo-image

GST 2017: सरकार ने पीपीएफ और छोटी बचत पर ब्याज दर में की कटौती

जीएसटी लागू होने से पहले सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी), पीपीएफ और किसान विकास पत्र सहित छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती की है।

Updated on: 30 Jun 2017, 08:06 PM

नई दिल्ली:

जीएसटी लागू होने से पहले सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी), लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) सहित छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 10 आधार अंकों की कटौती की है। पीएफ की दर कम नहीं की गई है।

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि पीपीएफ व एनएससी पर अब 7.8 फीसदी की ब्याज दर होगी, जबकि केवीपी की ब्याज दर 7.5 फीसदी से कम की गई है।

इससे पहले पीपीएफ, एनएससी और केवीपी पर क्रमश: 7.9, 7.9 व 7.6 फीसदी ब्याज दर थी।

और पढ़ें: GST 2017: एक देश एक कर से आपकी जिंदगी बनेगी बेहतर या बदतर ?

इसके अलावा 'वरिष्ठ नागरिक बचत योजना' व 'सुकन्या समृद्धि योजना' पर 8.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इस पर पहले 8.4 फीसदी ब्याज दर थी।

छोटी बचत पर ब्याज दरों को तिमाही संशोधित की गई है। इससे पहले संशोधन मार्च में हुआ था, जब सभी योजनाओं की दर में 10 आधार अंकों की कमी की गई थी।

और पढ़ें: ममता ने कहा, GST से 'इंस्पेक्टर राज' की वापसी, आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाने वालो को होगी जेल