logo-image

अमेरिका से इलाज कराके स्वदेश वापस लौटे पर्रिकर

देश के पूर्व रक्षामंत्री और गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के बाद भारत लौट आए हैं।

Updated on: 14 Jun 2018, 05:34 PM

नई दिल्ली:

देश के पूर्व रक्षामंत्री और गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के बाद भारत लौट आए हैं। वह करीब पीछले ढाई महीने से वहां इलाज करवा रहे थे।

पर्रिकर को 28 फरवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डिहाइड्रेशन और ब्लड प्रेशर की शिकायत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद वह घर लौट आए थे।

पर्रिकर का इलाज मुंबई में भी किया गया था। जिसके बाद वह अपने राज्य वापस आ गए थे और विधानसभा पहुंच कर बजट पेश किया था।

अमेरिका जाने से पहले सीएम पर्रिकर ने एक कैबिनेट एडवाइज़री कमेटी का गठन करके गए थे ताकि राज्य के प्रशासन औक जनते से जुड़े मुद्दे को लेकर सलाह दे सके।

इस समिति में महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के सुदीन धवलिकर, बीजेपी के फ्रांसिस डिसूज़ा और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई शामिल हैं।

एमजीपी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी बीजेपी के घटक दल हैं और सरकार में शामिल हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें