logo-image

गोवा सरकार को बर्खास्त करने के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखा खत, BJP ने बताया विपक्ष की चाल

विजय तेंदुलकर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत में अभी काफी सुधार हुआ है. वह अगले 5 सालों तक सीएम के पद पर बने रहेंगे.

Updated on: 16 Oct 2018, 11:57 AM

नई दिल्ली:

लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को डॉक्टरों ने एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई. वहीं गोवा बीजेपी के प्रवक्ता विजय तेंदुलकर ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत की जानकारी देते हुए कहा कि विपक्ष जानबूझ कर उनके इस्तीफे की अफवाह फैला रहा है.

विजय तेंदुलकर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत में अभी काफी सुधार हुआ है. वह अगले 5 सालों तक सीएम के पद पर बने रहेंगे.

उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझकर ऐसी अफवाह फैला रहा है कि मुख्यमंत्री जल्द अपने पद से इस्तीफा देंगे. गोवा में हमने गठबंधन कर सरकार बनाई है ताकि हम अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा कर सकें.

और पढ़ें: मोदी के मन में किसान, गरीब, महिलाओं की कोई जगह नहीं: राहुल गांधी

वहीं कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर गोवा में सरकार बनाने का मौका देने की मांग की है. कांग्रेस ने राष्ट्रपति को खत लिखकर बताया कि गोवा में अभी भी उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है और राज्य में जनता के प्रति जिम्मेदारी निभाने को तैयार है. 

कांग्रेस ने खत में राष्ट्रपति से गोवा में बीजेपी सरकार को बर्खास्त कर कांग्रेस को बहुमत साबित करने की मौका देने की मांग की है.  

गौरतलब है कि नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से आग्नाशय कैंसर का इलाज करा रहे पर्रिकर रविवार को अचानक डिस्चार्ज होकर गोवा आ गए थे.

वहीं सीएम ऑफिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत में सुधार हुआ है. उन्होंने आज (सोमवार) सुबह अपने परिजनों से बात की. डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है.'

पर्रिकर को 15 सितम्बर को एम्स में भर्ती कराया गया था. वह पिछले सात महीनों से गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और अब नई दिल्ली में इलाज करा रहे हैं.

राज्य के ऊर्जा मंत्री नीलेश कबराल ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा था कि उन्हें चमत्कार का इंतजार है जो पर्रिकर को शीघ्र स्वस्थ कर दे.

और पढ़ें: राम मंदिर वाले बयान पर शशी थरूर की सफाई, कहा- मीडिया ने मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया 

कबराल ने कहा, 'उनकी जैसी भी हालत है, हम सिर्फ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, एक चमत्कार होगा और वह भविष्य में हमारी अगुआई करेंगे. हम सिर्फ यही चाहते हैं.'