logo-image

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ही पेश करेंगे चुनावी साल का अंतरिम बजट: सूत्र

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शायद अरुण जेटली स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से बजट के समय देश में उपस्‍थित न हों.

Updated on: 21 Jan 2019, 09:20 AM

नई दिल्ली:

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ही इस चुनावी साल का अंतरिम बजट (Interim Budget)पेश करेंगे. वे स्‍वास्‍थ्‍य जांच कराने अमेरिका गए हुए हैं. पिछले साल ही उनका गुर्दा (Kidney) प्रत्‍यारोपण हुआ है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शायद अरुण जेटली स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से बजट के समय देश में उपस्‍थित न हों, इस कारण कोई अन्‍य मंत्री बजट पेश कर सकता है, लेकिन अब उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों का कहना है कि बजट से पहले वे देश लौट आएंगे और अंतरिम बजट पेश करेंगे. 

66 वर्षीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली का पिछले साल 14 मई 2018 को गुर्दा प्रत्‍यारोपण हुआ था. उसके बाद अरुण जेटली पहली बार विदेश गए हैं. उनकी अनुपस्‍थिति में वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी रेलमंत्री पीयूष गोयल को सौंपी गई थी. जेटली 23 अगस्त 2018 को वापस वित्त मंत्रालय संभालने पहुंचे थे.

जेटली एक फरवरी को अपना छठा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगे. यद्यपि इस बार का बजट अंतरिम बजट होगा, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनावी साल में उनका बजट भाषण आम बजट के जैसा ही होगा. लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी.