logo-image

वीरभद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में नोटिस भेजा, 13 अप्रैल को हाजिर होने का आदेश

हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं

Updated on: 18 Apr 2017, 10:44 AM

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वीरभद्र सिंह और बाकी लोगों से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय यानि की ईडी ने नोटिस भेजा है।

ईडी ने ये कार्रवाई वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ 10 करोड़ी की संपत्ति का स्त्रोत नहीं बताने के आरोप में सीबीआई के कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने के बाद की है।

ईडी के अधिकारियों के मुताबिक हिमाचल के सीएम को 13 अप्रैल को चांज अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

सीबीआई ने जो वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोप पत्र दिया है उसमें कहा गया है कि वीर भद्र सिंह 10.30 करोड़ रुपये की संपत्ति का हिसाब नहीं दे पा रहे है और ना ही उनका स्त्रोत बता रहे हैं। इसी मामले में 7 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: पीएसी ने CWG 2010 के घोटालों की रिपोर्ट में मनमोहन सिंह की आलोचना, CBI को दिए दोबारा जांच के आदेश

वीरभद्र सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का ये मामला केंद्र सरकार में मंत्री रहने के दौरान की है।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा में मायावती ने उठाया EVM का मुद्दा, SP, कांग्रेस ने किया समर्थन