logo-image

राम मंदिर पर सरकार को ‘धर्मादेश’ देने के लिए दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में जुटे देश भर के साधु-संत

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर देश भर के तीन हजार से अधिक साधु-संत दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में जुट गए हैं. स्‍टेडियम में 3 और 4 नवंबर को उनका दो दिवसीय कार्यक्रम है.

Updated on: 03 Nov 2018, 11:49 AM

नई दिल्ली:

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर देश भर के तीन हजार से अधिक साधु-संत दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में जुट गए हैं. स्‍टेडियम में 3 और 4 नवंबर को उनका दो दिवसीय कार्यक्रम है. शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. माना जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान साधु-संत सरकार को राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाने का ‘धमार्देश’देनेवाले हैं. कार्यक्रम और उसके उद्देश्‍य के बारे में स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि 3 एवं 4 नवंबर को दिल्‍ली के तालकटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय संत समिति के प्रत्येक जिले के पदाधिकारी जुटेंगे. इन दो दिनों में सात बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा और सरकार को धर्मोपदेश दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्‍टिस चेलमेश्‍वर ने कही बड़ी बात, बोले-राम मंदिर को लेकर कानून बनाना संभव