logo-image

केजरीवाल सरकार की DMRC को चेतावनी, मेट्रो किराया बढ़ा तो होगी कार्रवाई

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने के ठीक चार दिन पहले दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी के प्रमुख मंगू सिंह को पत्र लिखकर चेतावनी दी है।

Updated on: 07 Oct 2017, 07:50 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाए जाने के ठीक चार दिन पहले दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी के प्रमुख मंगू सिंह को पत्र लिखकर चेतावनी दी है। पत्र में कहा गया है कि अगर किराया बढ़ाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपने पत्र में ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का सरकार प्रस्तावित किराया बढ़ाए जाने का कड़ा विरोध करती है। डीएमआरसी मेट्रो का किराया 10 अक्टूबर से बढ़ाए जाने की घोषणा करने वाली है।

गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार से बातचीत करके ही डीएमआरसी के निदेशक की नियुक्ति की जाती है ऐसे में ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो राज्य सरकार के दृष्टिकोण को बोर्ड के सामने रखें।

उन्होंने कहा है, 'अगर किसी समय सरकार को ऐसा लगता है कि उसके विचारों को बोर्ड के सामने सही तरीके से नहीं रखा जा रहा है तो सरकार वर्तमान नियमों के तहत कार्रवाई करने के लिये मजबूर होगी।'

और पढ़ें: छोटे कारोबारियों को मिला दीवाली गिफ्ट, GST रिटर्न अब हर तीन महीने में

मेट्रो का किराया पांच महीने के अंदर दूसरी बार बढ़ रहा है। जो 10 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

राज्य सरकार और आम आदमी पार्टी ने मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी का विरोध किया है।

और पढ़ें: मुजफ्फरनगर: बंदूक दिखाकर पति के सामने पत्नी से गैंगरेप