logo-image

दिल्ली में सुबह धुंध छाई, वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब'

दिल्ली में सोमवार सुबह धुंध छाई रहने के साथ वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.

Updated on: 03 Dec 2018, 11:27 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली में सोमवार सुबह धुंध छाई रहने के साथ वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई और यहां का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम का सामान्य तापामान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, 'सुबह धुंध छाई रही. सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 90 प्रतिशत दर्ज किया गया. आसमान साफ रहेगा, बारिश की कोई संभावना नहीं है."

वायु गुणवत्ता और मौसम पूवार्नुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.
दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

और पढ़ें- भोपाल गैस त्रासदी: पढ़िए 34 साल पहले उस रात की भयानक दास्तां, जानें हादसे की वजह

वहीं, एक दिन पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.