logo-image

13 जून को राहुल देंगे इफ़्तार पार्टी, विपक्षी दलों के नेता भी करेंगे शिरकत

कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से इफ़्तार का आयोजन उस वक्त किया जा रहा है जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में होने वाली इफ़्तार का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है।

Updated on: 10 Jun 2018, 12:05 AM

नई दिल्ली:

2019 चुनाव के मद्धेनजर कांग्रेस द्वारा सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 13 जून को इफ़्तार पार्टी देंगे।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान सोनिया गांधी ने 2015 में इफ़्तार का आयोजन किया था। दो साल बाद इफ़्तार पार्टी आयोजित करने के बहाने कांग्रेस को उम्मीद है कि बीजेपी के ख़िलाफ़ सभी विपक्षी दलों को साधा जा सकता है।

माना जा रहा है कि राहुल की इफ़्तार पार्टी में कांग्रेस के नेताओं के अलावा विपक्षी दलों के भी कई नेता शिरकत करेंगे।

पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग को इफ़्तार के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की ओर से पहली बार इफ़्तार का आयोजन किया जा रहा है।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद ने बताया, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की मेजबानी में 13 जून को इफ़्तार का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ताज पैलेस होटल में होगा।'

कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से इफ़्तार का आयोजन उस वक्त किया जा रहा है जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में होने वाली इफ़्तार का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। कोविंद की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन में किसी तरह कोई धार्मिक आयोजन नहीं होगा।

और पढ़ें- भ्रष्टाचार मामले में योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव को मिली क्लीन चिट