logo-image

कांग्रेस ने रेलवे भर्ती बोर्ड पर लगाया आरोप, कहा- ऑनलाइन परीक्षा के परीक्षार्थियों के साथ अन्याय कर रहा

कांग्रेस सांसद रणजीत रंजन ने सोमवार को रेलवे पर आरोप लगाया कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ऑनलाइन परीक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए दूर-दूराज के इलाकों में भेजकर उनके साथ अन्याय कर रहा है।

Updated on: 30 Jul 2018, 07:53 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद रणजीत रंजन ने सोमवार को रेलवे पर आरोप लगाया कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ऑनलाइन परीक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए दूर-दूराज के इलाकों में भेजकर उनके साथ अन्याय कर रहा है।

निचले सदन में प्रश्नकाल के दौरान बिहार के सुपौल से लोकसभा सांसद रंजन ने कहा, 'आरआरबी परीक्षा नौ अगस्त को होने जा रही है और रेल मंत्रालय ने कई उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र उनके घरों और राज्यों से बहुत दूर मुहैया कराए हैं।'

उन्होंने कहा कि बिहार के आवेदकों को परीक्षा देने के लिए हैदराबाद जाना होगा, वहीं बक्सर के परीक्षार्थियों को चेन्नई और पटना के उम्मीदवारों को बेंगलुरू परीक्षा देने के लिए जाना होगा।

उन्होंने आरोप लगाया, 'रेलवे परीक्षा के परीक्षार्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'रेल मंत्री कहते हैं कि यह एक ऑनलाइन परीक्षा है। रेल मंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्यों उम्मीदवार अपने गृह नगर में यह ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे सकते?'

उन्होंने सवाल किया, 'ऑनलाइन परीक्षा के नाम पर क्यों उन्हें दूर-दूराज की जगहों पर भेजा जा रहा है?'

उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों की ट्रेनों में टिकट भी कनफर्म नहीं है और ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।

और पढ़ेंः ताजमहल संरक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने किया सरकार का प्रस्ताव स्वीकार, तय की जिम्मेदारी