logo-image

कांग्रेस CEC की बैठक शुरू, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ उम्मीदवारों की लिस्ट पर लग सकती है मुहर

दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हो रही है. सोनिया गांधी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुकी है. संभावना जताई जा रही है कि बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची फाइनल हो सकती है.

Updated on: 26 Oct 2018, 04:52 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हो रही है. सोनिया गांधी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुकी है. संभावना जताई जा रही है कि बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची फाइनल हो सकती है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव होंगे. 28 नवंबर को लोग वोटिंग करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 18 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी, इसके बाद दूसरे चरण में 72 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को चुनाव होंगे. मतदान की गिनती 11 दिसंबर को होगी.

और पढ़ें : डॉ.रमन सिंह से 17 गुना अमीर हैं आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्र बाबू नायडू , जानिए सबसे गरीब CM कौन