logo-image

दिल्ली में CCTV पर ठनी, उप-राज्यपाल के घर के बाहर धरने पर बैठे सीएम केजरीवाल

दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने से जुड़े फाइल को रोके जाने पर उप-राज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर सीएम अरविंद केजरीवाल धरने पर बैठ गए हैं।

Updated on: 14 May 2018, 08:40 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने से जुड़ी फाइलों को रोके जाने पर उप-राज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर सीएम अरविंद केजरीवाल धरने पर बैठ गए हैं।

केजरीवाल के साथ ही उनके मंत्री और विधायक भी धरने पर बैठे हैं। केजरीवाल ने उप-राज्यपाल पर भेदभाव करने का आरोप लगाया।

धरने पर बैठने के बाद उप-राज्यपाल बैजल ने सीएम केजरीवाल को मिलने के लिए बुलाया लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

केजरीवाल ने कहा कि सभी विधायक जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं इसलिए राज्यपाल को सभी विधायकों को भी मिलने के लिए बुलाना चाहिए।

और पढ़े: केंद्र ने कावेरी प्रबंधन योजना का ड्राफ्ट SC को सौंपा

गौरतलब है कि पूरी दिल्ली में सीसीटीवी लगाए जाने को लेकर टेंडर पास होने के बाद रूकावट आने पर सीएम केजरीवाल ने अपने विधायकों समेत उप-राज्यपाल के आवास तक मार्च निकालने का ऐलान किया था। इसी मार्च के बाद आवास के पास पहुंच कर केजरीवाल के मंत्री और विधायक वहां धरने पर बैठ गए।

आम आदमी पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में पूरी दिल्ली में सीसीटीवी लगाने का वादा किया था।

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: नतीजा आने से पहले बोले सिद्धारमैया, दलित के लिए सीएम पद छोड़ने को तैयार